Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato share hits all time High jumped 519 percent in less than 2 year

Zomato के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2 साल से कम में 519% की तूफानी तेजी

  • जोमैटो के शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को करीब 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 292.90 रुपये पर जा पहुंचे। कारोबार के आखिर में जोमैटो के शेयर 290.70 रुपये पर बंद हुए।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 05:00 PM
share Share

Zomato Share Price: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। जोमैटो के शेयर शुक्रवार को ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को करीब 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 292.90 रुपये पर जा पहुंचे। कारोबार के आखिर में जोमैटो के शेयर BSE में 290.70 रुपये पर बंद हुए हैं। जोमैटो के शेयरों में पिछले 2 साल से कम में 500 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 97.81 रुपये है।

दो साल से कम में जोमैटो के शेयरों में 519% का उछाल
जोमैटो (Zomato) के शेयर पिछले 2 साल से भी कम में 519 पर्सेंट चढ़ गए हैं। फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर 27 जनवरी 2023 को 46.95 रुपये पर थे। जोमैटो के शेयर 20 सितंबर 2024 को 290.70 रुपये पर बंद हुए हैं। जोमैटो के शेयरों में पिछले 6 महीने में 75 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल अब तक जोमैटो के शेयरों में 133 पर्सेंट की तेजी आई है। साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 124.50 रुपये पर थे। जोमैटो के शेयर 20 सितंबर 2024 को 290.70 रुपये पर बंद हुए हैं।

ये भी पढ़ें:एक साल में 660% उछल गया यह शेयर, अब कंपनी को मिला 127 करोड़ रुपये का काम

एक साल में कंपनी के शेयरों में 191% की तेजी
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में पिछले एक साल में करीब 191 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 20 सितंबर 2023 को 99.96 रुपये पर थे। जोमैटो के शेयर 20 सितंबर 2024 को 290.70 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले डेढ़ साल में जोमैटो के शेयरों में 430 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 54.94 रुपये से बढ़कर 290 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:1850 रुपये तक जा सकते हैं अडानी पोर्ट्स के शेयर, 4 साल में 300% चढ़े हैं शेयर

76 रुपये पर आया था कंपनी का आईपीओ
जोमैटो का आईपीओ 14 जुलाई 2021 को खुला था और यह 16 जुलाई तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 76 रुपये था। जोमैटो का आईपीओ टोटल 38.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 7.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 32.96 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 51.79 गुना दांव लगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें