Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung launched galaxy tab s9 fe galaxy tab s9 fe plus and galaxy buds fe check price and all details - Tech news hindi

भारत में इतने सस्ते मिलेंगे सैमसंग के नए टैबलेट और ईयरबड्स, आप भी देखें कीमत

सैमसंग ने Samsung Galaxy S23 FE को लॉन्च कर दिया है। नए फोन के साथ कंपनी ने नए फैन एडिशन डिवाइस के तौर पर Samsung Galaxy Tab S9 FE और Galaxy Tab S9 FE+ को भी लॉन्च किया है। देखें कीमत

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Oct 2023 11:33 AM
share Share

Samsung ने आज अपना पिटारा खोल दिया है। कंपनी ने Samsung Galaxy S23 FE को लॉन्च कर दिया है। नए फोन के साथ कंपनी ने नए फैन एडिशन डिवाइस के तौर पर Samsung Galaxy Tab S9 FE और Galaxy Tab S9 FE+ को भी लॉन्च किया है। ये टैबलेट 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 10.9-इंच और 12.4-इंच एलसीडी डिस्प्ले (रेगुलर गैलेक्सी टैब S9 सीरीज में डायनामिक AMOLED 2X स्क्रीन हैं) से लैस हैं और डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। सैमसंग ने अपने किफायती Galaxy Buds FE ट्रू वायरलेस स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) हेडसेट को भी लॉन्च किया है, जो एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (एएनसी) के साथ आता है। भारत में कितनी है इनकी कीमत, चलिए बताते हैं...

भारत में इतनी है टैब और ईयरबड्स की कीमत
Samsung Galaxy Tab S9 FE की कीमत 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 36,999 रुपये (5G: 44,999 रुपये) और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 47,999 रुपये (5G: 55,999) है। Samsung Galaxy Tab S9 FE+ की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 46,999 रुपये (5G: 54,999) है और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 56,999 रुपये (5G: 64,999) है। 

दोनों टैबलेट मॉडल ग्रे, लैवेंडर, मिंट और सिल्वर कलर्स में में बेचे जाएंगे, और ग्राहक इनकी कीमत को कम करने के लिए 5,000 रुपये के बैंक कैशबैक ऑफर या 3,000 रुपये के अपग्रेड बोनस का लाभ उठा सकते हैं। इन्हें 7 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट, अमेजन और सैमसंग डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा।

आप Galaxy Buds FE को भारत में ग्रेफाइट और व्हाइट कलर ऑप्शन में 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह भारत में 2,000 रुपये की छूट के साथ 5 अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा और डिलीवरी 7 अक्टूबर को अमेजन, सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और देश भर में रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से शुरू होगी। बैंक ऑफर के बाद बड्स एफई की प्रभावी कीमत 7,999 रुपये रह जाएगी।

ग्लोबली इतनी है नए टैब और बड्स की कीमत
ग्लोबली, Samsung Galaxy Tab S9 FE की कीमत 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए EUR 529 (लगभग 46 हजार रुपये) से शुरू होती है। 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले बड़े Samsung Galaxy Tab S9 FE+ मॉडल की कीमत EUR 699 (लगभग 60 हजार रुपये) से शुरू होती है। सैमसंग गैलेक्सी बड्स FE की कीमत EUR 109 (लगभग 10 हजार रुपये) है।

Galaxy Tab S9 FE और Tab S9 FE+ की खासियत
नए लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE और गैलेक्सी टैब S9 FE+ एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड वन यूआई 5.1 पर चलते हैं। गैलेक्सी टैब S9 FE और टैब S9 FE+ में क्रमशः 10.9-इंच और 12.4-इंच WQXGA (2560x1600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले हैं। सैमसंग के अनुसार, दोनों डिस्प्ले में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। सैमसंग के दोनों टैबलेट Exynos 1380 चिपसेट से लैस हैं। Galaxy Tab S9 FE 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जबकि S9 FE+ मॉडल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। दोनों मॉडलों पर स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए (1TB तक) बढ़ाया जा सकता है।

फोटो और वीडियो के लिए, दोनों टैबलेट 8-मेगापिक्सेल के रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं - प्लस मॉडल में ऑटोफोकस के साथ 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है, साथ ही वीडियो कॉल के लिए 12-मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और चार्जिंग और वायर्ड डेटा ट्रांसफर के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। Tab S9 FE और  S9 FE+ में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ क्रमशः 8000mAh और 10000mAh की बैटरी है।

Samsung Galaxy Buds FE की खासियत
सैमसंग गैलेक्सी बड्स एफई ईयरबड्स का डिजाइन विंग टिप्स के साथ इसके पिछले गैलेक्सी बड्स प्लस मॉडल के समान दिखता है। हालांकि, नए मॉडल एएनसी सपोर्ट के साथ आते हैं। एफई-ब्रांडेड गैलेक्सी बड्स ईयरबड्स में चत कंट्रोल का सपोर्ट मिलता है और इनमें डिवाइस की बीच ऑटोमैटिकली स्विच होने की सुविधा भी मिलती है। ईयरबड्स स्प्लैश रेजिस्टेंट के लिए IPX2 रेटिंग के साथ आता है यानी इसे पानी के हल्के छींटों से कोई नुकसान नहीं होगा।

कंपनी के अनुसार, ANC ऑन होने पर, ईयरबड्स में छह घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है और चार्जिंग केस सहित कुल 21 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। सैमसंग गैलेक्सी बड्स एफई एसबीसी और एएसी ऑडियो कोडेक्स दोनों को सपोर्ट करता है, जिससे पता चलता है कि यह आईओएस और एंड्रॉइड स्मार्टफोन के साथ अच्छा काम करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें