Flipkart ने गलती से Leak की Realme 12 सीरीज के इस फोन की कीमत और फीचर्स, जानें बजट में है या नहीं? Realme 12 Pro Max silently appears on Flipkart key specifications and price leaked - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme 12 Pro Max silently appears on Flipkart key specifications and price leaked - Tech news hindi

Flipkart ने गलती से Leak की Realme 12 सीरीज के इस फोन की कीमत और फीचर्स, जानें बजट में है या नहीं?

29 जनवरी को Realme अपनी '12' सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन को पेश किया जाना है। अब Realme 12 Pro Max 5G की कीमत और फीचर्स का खुलासा फ्लिपकार्ट पर हो गया है:

Deepika Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 Jan 2024 03:52 PM
share Share
Follow Us on
Flipkart ने गलती से Leak की Realme 12 सीरीज के इस फोन की कीमत और फीचर्स, जानें बजट में है या नहीं?

29 जनवरी को Realme अपनी '12' सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन को पेश किया जाना है, जिसमें Realme 12 Pro 5G, Realme 12 Pro+ 5G और Realme 12 Pro Max 5G हो सकता है। टिप्सटर योगेश बरार ने हाल ही में Realme 12 Pro Max 5G मॉडल के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी लीक की है। इसके अतिरिक्त, 91mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक फ्लिपकार्ट लिस्टिंग सामने आई, जो हटाए जाने से पहले डिवाइस के फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है। आइए आपको बताते हैं Realme 12 Pro Max 5G के फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ:

 

Realme 12 Pro Max 5G फ्लिपकार्ट लिस्टिंग
Realme 12 Pro Max के बारे में कुछ प्रमुख डिटेल्स सामने आए हैं। डिवाइस को रिटेलर की वेबसाइट पर सबमरीन ब्लू रंग में लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि डिवाइस में पंच-होल कटआउट के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले और 8 जीबी तक रैम होगी।

 

 

स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। टिपस्टर ने खुलासा किया कि Realme 12 Pro Max 5G के रियर कैमरा सेटअप में OIS इनेबल 50-मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा और OIS सपोर्ट के साथ 64-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। Realme 12 Pro Max 5G में सामने की तरफ कर्व्ड-एज AMOLED पैनल होगा जो रोलेक्स लग्जरी वॉच के डिजाइन जैसा होगा। डिवाइस Realme UI 5-आधारित एंड्रॉयड 14 पर चलेगा। 

 

Realme 12 Pro Max 5G की कीमत (संभावित)
रियलमी 12 प्रो मैक्स मॉडल दो रैम वैरिएंट में आने की संभावना है, जो 8 जीबी और 12 जीबी है। दोनों मॉडलों में 256 जीबी की बिल्ट-इन स्टोरेज होने की उम्मीद है। इन वेरिएंट की कीमत क्रमशः 33,999 रुपये (~$408) और 35,999 रुपये (~$433) हो सकती है।

 

Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ के फीचर्स (संभावित)
Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+, इन डिवाइसों में फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की अफवाह है। इन डिवाइसों में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX890 सेंसर होने की पुष्टि की गई है।

प्रो+ मॉडल में 3x ज़ूम के साथ एक ओमनीविज़न OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर मिलने की अफवाह है, जबकि प्रो मॉडल में 2x ज़ूम के साथ 32MP टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ में क्रमशः 16MP और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इन दोनों डिवाइस में संभवतः 5,000mAh की बैटरी होगी जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।