Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus pad tablet price drop by rs 5000 via bank offer check these deals - Tech news hindi

बधाई हो! ₹5000 कम में ले OnePlus Pad के दोनों मॉडल, नई कीमत बजट में

Tablet खरीदने का प्लान है लेकिन बजट टाइट है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। OnePlus Pad अब कम दाम में मिल रहा है। आप इस टैब पर पूरे 5000 रुपये की बचत कर सकते हैं। डिटेल में पढ़िए कैसे

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 Dec 2023 12:32 PM
share Share

टैबलेट खरीदने का प्लान है लेकिन बजट टाइट है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। OnePlus Pad अब कम दाम में मिल रहा है। आप इस टैब पर पूरे 5000 रुपये की बचत कर सकते हैं। अगर आप भी OnePlus फैन हैं और ब्रांड का पावरफुल टैब खरीदना चाहते हैं, तो यह डील आपके लिए है। चलिए डिटेल में बताते हैं OnePlus Pad पर मिल रही डील के बारे में सबकुछ...

पूरे 5000 रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus Pad
रैम और स्टोरेज के हिसाब से OnePlus Pad को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। टैब 8GB+128GB और 12GB+256GB वेरिएंट में आता है। दोनों ही वेरिएंट पर ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। बता दें कि वनप्लस पैड का 8GB+128GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर फिलहाल 36,499 रुपये में मिल रहा है जबकि 12GB+256GB मॉडल फ्लिपकार्ट पर 38,499 रुपये में मिल रहा है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर मिल रही बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इनकी कीमत को कम कर सकते हैं। चलिए बताते हैं कैसे...

ICICI Bank Credit Card और OneCard Credit Card से खरीदी करने वाले ग्राहक 5000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। यानी इन बैंक ऑफर का पूरा लाभ मिल जाए, तो OnePlus Pad के 8GB+128GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 31,499 रुपये और 12GB+256GB की प्रभावी कीमत 33,499 रुपये रह जाएगी। इतना डिस्काउंट भी बुरा नहीं है। इससे पहले की ऑफर खत्म हो जाए, तुरंत इस डील का लाभ उठा लीजिए....

OnePlus Pad में क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं:

दमदार डिस्प्ले और 12GB तक रैम
कंपनी ने वनप्लस पैड को एकमात्र हेलो ग्रीन कलर में लॉन्च किया है। यह मेटल बॉडी डिजाइन के साथ सामने की तरफ 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। टैब में 11.6 इंच का 3K+ डिस्प्ले है, जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2800x2000 पिक्सेल रिजॉल्यूशन सपोर्ट और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह डॉल्बी विजन डिस्प्ले है और दमदार साउंड के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस, ओमनी-बेयरिंग साउंड फील्ड टेक्नोलॉजी और चार स्पीकर भी है। यह सिर्फ 552 ग्राम वजनी है और 0.65 सेमी पतला है। वनप्लस पैड मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस है, जो 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। यह ऑक्सीजनओएस 13.1 पर काम करता है।

कैमरा और बैटरी भी दमदार
फोटोग्राफी के लिए, इसमें पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सेल कैमरा और आगे की तरफ 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है। टैब में 5G सपोर्ट, वनप्लस डिवाइस के लिए ऑटो-कनेक्ट फीचर, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। वनप्लस पैड में 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 9510 एमएएच की बैटरी है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी पोर्ट है। कंपनी का कहना है कि यह 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है और फुल चार्ज कर 12.4 घंटे तक लगातार वीडियो देखें जा सकते हैं। इसमें 30 दिन का स्टैंयबाय टाइम भी मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें