Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़how to check and verify email or mobile number linked with aadhaar card - Tech news hindi

आपके आधार से लिंक है कौन सा फोन नंबर? अब चुटकियों में चेक करें, यह है तरीका

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से भारतीय नागरिकों को नया विकल्प दिया गया है, जिसके साथ आसानी से मोबाइल नंबर या ईमेल ID वेरिफिकेशन किया जा सकेगा। आइए आपको इसका तरीका बताते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 May 2023 06:56 PM
share Share

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से एक नई सेवा लॉन्च की गई है, जिसकी मदद से नागरिक चेक कर पाएंगे कि उनके आधार कार्ड से कौन सा ईमेल ID या फिर फोन नंबर लिंक है। अच्छी बात यह है कि ऐसा करने के लिए किसी लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा और बेहद आसानी से स्मार्टफोन के जरिए भी इसे चेक किया जा सकेगा। 

UIDAI ने पाया है कि कई बार नागरिकों को पता नहीं होता कि उन्होंने आधार कार्ड बनवाते वक्त कौन सा मोबाइल नंबर या फिर ईमेल ID लिंक किया था। PIB ने अपनी वेबसाइट पर शेयर की प्रेस रिलीज में बताया है कि कई बार आधार से जुड़ी सेवाएं लेते वक्त नागरिकों को पता नहीं होता था कि उनका वन टाइम पासवर्ड (OTP) किस नंबर पर आएगा। अब बेहद आसानी से चेक किया जा सकता है कि कौन से नंबर पर OTP वाला मेसेज भेजा जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करना अब हुए फ्री, इतना करना होगा

आसान हुआ फोन नंबर वेरिफिकेशन
नए विकल्प को मोबाइल नंबर और ईमेल ID वेरिफिकेशन कहा गया है। इसका फायदा UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट और mAadhaar ऐप के जरिए नागरिकों को मिलेगा। आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 
1. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा, या फिर mAadhaar App ओपेन करनी होगी। 
2. यहां आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड एंटर करने के बाद Send OTP पर क्लिक या टैप करना होगा। 
3. इससे बाद नागरिकों को कन्फर्मेशन मिल जाएगा कि उनकी ईमेल ID या फोन नंबर आधार से लिंक है या नहीं। 
4. अगर कोई मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो इसकी जानकारी भी स्क्रीन पर दिख जाएगी। 
5. इसके बाद यूजर्स चाहें तो अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल ID अपडेट करने जैसे कदम भी उठा सकेंगे। 

आधार वेरिफिकेशन के दौरान उस मोबाइल नंबर की आखिरी तीन डिजिट्स दिखाई भी जाएंगी, जो उस आधार से लिंक है। इस तरह नंबर भूलने की स्थिति में उसे याद करना आसान होगा। नागरिक नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर नए ईमेल एड्रेस या फिर मोबाइल नंबर को अपने आधार से लिंक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें