Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़here is how to save your driving licence in your phone ti avoid challan - Tech news hindi

अपने फोन में ऐसे सेव कर लें ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रैफिक पुलिस कभी नहीं करेगी चालान

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस भूलने करने के डर से छुट्टी चाहते हैं तो अपने फोन में DL डाउनलोड कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि आप मोबाइल पर DL पेश कर ट्रैफिक पुलिस के चालान से बच सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Feb 2024 07:26 PM
share Share

घर से निकलते वक्त ड्राइविंग लाइसेंस भूलने की टेंशन से छुटकारा चाहिए तो सबसे अच्छा तरीका ड्राइविंग लाइसेंस अपने फोन में सेव करने का है।  इसके अलावा आप ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं। आप ऐसा DigiLocker या mParivahan ऐप के जरिए कर पाएंगे और हम इसका तरीका आपको बताने जा रहे हैं।

भारत सरकार ने साल 2018 में एडवाइजरी जारी करते हुए राज्यों से कहा था कि वे  DigiLocker और mParivahan ऐप्स में स्टोर ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशंस स्वीकार करें। यानी कि अगर आपके पास लाइसेंस की हार्ड कॉपी नहीं है तो ट्रैफिक चालान नहीं किया जा सकता। हालांकि, ड्राइवेंस लाइसेंस इन ऐप्स के जरिए ही पेश किया जाना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: अपडेट करवाना है आधार कार्ड, ऐसे पता चलेगा नजदीकी इनरोलमेंट सेंटर का एड्रेस 

यह है लाइसेंस फोन में सेव करने का तरीका
लाइसेंस डिवाइस में सेव करने के लिए आपके पास DigiLocker या फिर mParivahan ऐप होना जरूरी है। आप गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर से DigiLocker ऐप डाउनलोड कर लें। फोन नंबर और आधार नंबर एंटर करते हुए साइन-अप कर लें। इसके बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 
- ऐप में  यूजरनेम  और 6-डिजिट वाले पिन के  जरिए लॉगिन करें। 
- अब आपको  Get Issues Documents बटन पर टैप करना होगा। 
- सर्च बार में  Driving Licence लिखकर सर्च करें।  
- आपको वह राज्य  चुनना होगा, जहां से आपका ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया गया  है।  
- अपना DL नंबर एंटर करने के बाद आपको  Get Document पर क्लिक करना होगा। अब  DigiLocker के साथ डाटा शेयर करने पर सहमति देनी होगी और Issued  Documents की लिस्ट  में आपका DL दिखने लगेगा।

ट्रैफिक पुलिस की ओर से मांगे जाने पर आप ऐप के जरिए अपना ड्राइविंग लाइसेंस पेश कर सकते हैं। ऐसा ही विकल्प mParivahan ऐप के साथ भी मिल जाता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें