Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google is delisting many indian apps from play store and developers are not happy - Tech news hindi

भारतीय ऐप्स की आई शामत, प्ले स्टोर से हटाने लगा गूगल; 10 ऐप्स लिस्ट में शामिल

सर्च इंजन कंपनी Google ने भारतीय डिवेलपर्स के कई ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाना शुरू कर दिया है। डिवेलपर्स इस फैसले से नाराज हैं लेकिन गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में विस्तार से ऐसा करने की वजह बताई है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 March 2024 04:41 PM
share Share
Follow Us on

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऐप्स डाउनलोड करने का सबसे आसान और आधिकारिक तरीका गूगल प्ले स्टोर ही है और अब सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल ने भारतीय ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा करीब एक दर्जन भारतीय ऐप्स को चेतावनी दी गई है और कहा गया है कि अगर उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया तो उन्हें भी प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा। इस बदलाव के चलते कई डिवेलपर्स परेशान हैं। 

टेक कंपनी ने उन भारतीय ब्रैंड्स और कंपनियों के नाम नहीं बताए हैं, जिन्हें चेतावनी दी गई है। गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में साफ किया है कि जो ऐप्स इसकी पॉलिसीज का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा। गूगल की ओर से यह कार्रवाई बिलिंग से जुड़े नियमों के चलते की जा रही है, जिन्हें लेकर भारतीय कंपनियां नाखुशी और नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। 

यह भी पढ़ें: WiFi पासवर्ड भूल गए तो पता लगाना है आसान, बहुत काम आएगी यह ट्रिक

पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था मामला
कई स्टार्ट-अप्स की ओर से गूगल की बिलिंग पॉलिसीज के खिलाफ दायर की गईं याचिकाओं के खिलाफ पिछले महीने 9 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पर सहमति जताई थी। हालांकि, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने इनके ऐप्स गूगल प्ले स्टोर से हटाए जाने पर रोक लगाने से जुड़ा अंतरिम आदेश जारी करने से इनकार कर दिया था। 

गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में कंपनियों से क्या कहा?
सर्च इंजन कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "इन डिवेलपर्स को 3 साल से ज्यादा का वक्त दिया गया और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मिला 3 सप्ताह का वक्त भी इसमें शामिल है। अब हम जरूरी कदम उठाते हुए तय कर रहे हैं कि हमारे इकोसिस्टम में पॉलिसीज सभी के लिए समान हों और लागू करवाई जा सकें। हम वैसी ही कार्रवाई कर रहे हैं, जैसी ग्लोबली किसी भी तरह के नियम उल्लंघन पर दी जाती है।"

सामने आया है कि BharatMatrimony और Shaadi.com जैसे प्लेटफॉर्म्स के ऐप्स को प्ले स्टोर से डीलिस्ट किया गया है। डिवेलपर्स का कहना है कि उन्हें पर्याप्त समय और चेतावनी नहीं दी गई। वहीं, गूगल का कहना है कि वे कंपनी की पेमेंट पॉलिसी में दिए गए तीन में से किसी एक बिलिंग ऑप्शन का चुनाव करते हुए अपने ऐप्स रीसबमिट कर सकते हैं। गूगल ने ब्लॉगपोस्ट में इन बिलिंग ऑप्शंस के बारे में भी विस्तार से बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें