Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BSNL launched 269 rupee and 769 rupee recharge Plan - Tech news hindi

BSNL लाया 2 धमाकेदार प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ 180GB तक डेटा

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने 2 नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। यह प्लान 269 रुपये और 769 रुपये के हैं। बीएसएनएल के इन प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी क्रमश: 30 दिन और 90 दिन की है।

Vishnu Kumar Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Oct 2022 05:43 AM
share Share

सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 2 नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। यह प्लान 269 रुपये और 769 रुपये के हैं। बीएसएनएल के इन प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी क्रमश: 30 दिन और 90 दिन की है। BSNL अपनी 4G सर्विसेज को इस साल के आखिर में रोलआउट करेगी। वहीं, कंपनी अगले साल 5G सर्विसेज लाने की तैयारी में है। यह बात 91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। 

269 रुपये वाले प्लान में मिलते हैं यह फायदे
BSNL का 269 रुपये वाला प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी के इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा मिलता है। यानी, प्लान में टोटल 60GB डेटा दिया जाता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इस प्लान में BSNL Tunes का भी फायदा मिलता है, जिसमें यूजर्स बिना किसी लिमिटेशंस के गाने बदल सकते हैं। साथ ही, प्लान में चैलेंजेज एरेना गेम्स, Eros Now एंटरटेनमेंट, Lystn पॉडकास्ट सर्विसेज, हार्डी मोबाइल गेम सर्विसेज, लोकधुन और जिंग का भी बेनेफिट मिलता है। 

769 रुपये वाले प्लान में 180GB डेटा के साथ कई बेनेफिट्स
सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के 769 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की है। प्लान में हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है। यानी, प्लान में टोटल 180GB डेटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, प्लान में चैलेंजेज एरेना गेम्स, Eros Now एंटरटेनमेंट, Lystn पॉडकास्ट सर्विसेज, हार्डी मोबाइल गेम सर्विसेज, लोकधुन और Zing के बेनेफिट मिलते हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें