Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BSNL launch three new prepaid plan with 99 rupees 118 rupees and 319 rupees - Tech news hindi

3 सस्ते और बंपर Recharge प्लान लॉन्च, कीमत 99 रुपये से शुरू, 65 दिन तक चलेंगे

सरकारी कंपनी बीएसएनएल के इन प्लान की कीमत 99 रुपये, 118 रुपये और 319 रुपये है। ये प्रीपेड प्लान 18 दिन, 20 दिन और 65 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स :

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 July 2022 03:38 AM
share Share

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने चुपके से तीन नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान की कीमत 99 रुपये, 118 रुपये और 319 रुपये है। यह प्रीपेड प्लान 18 दिन, 20 दिन और 65 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इससे पहले हाल ही में कंपनी 228 रुपये और 239 रुपये के प्लान भी लेकर आ चुकी है। देखा जाए तो प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले बीएसएनएल के नए प्लान की कीमत काफी कम है। आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स:

99 रुपये का BSNL प्लान
बीएसएनएल का 99 रुपये का प्रीपेड प्लान ग्राहकों को 18 दिन की वैलिडिटी देता है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और फ्री PRBT की सुविधा दी गई है। प्लान में डेटा और एसएमएस जैसी सुविधा नहीं मिलती। 

118 रुपये का BSNL प्लान
118 रुपये के प्रीपेड प्लान में आपको डेटा और कॉलिंग, दोनों सुविधाएं दी गई हैं। इसमें 20 दिनों के लिए रोज 0.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। इसमें फ्री PRBT तो दिया गया है, लेकिन आपको एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती। 

319 रुपये का BSNL प्लान
319 रुपये का प्रीपेड प्लान यूजर्स को कुल 300 एसएमएस और 65 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 10GB डेटा ऑफर करेगा। प्लान में एसएमएस की सुविधा नहीं दी गई। यह प्लान खास ऐसे लोगों के लिए है, जिन्हें कम कीमत में लंबी वैलिडिटी चाहिए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें