गुम हुए फोन को भी ढूंढ निकालेगा Android का यह फीचर, देखें यूज करना का सिंपल तरीका
Android फोन Find My Device नाम के एक इन-बिल्ट फीचर के साथ आते हैं। यह फीचर खोए हुए या गुम हुए फोन को दूर से ढूंढने, लॉक करने या उसका डेटा मिटाने में सुविधा देता है।
स्मार्टफोन गुम हो जाना वाकई में एक बेहद खराब एक्सपीरियंस है। पैसे तो बर्बाद होते ही हैं लेकिन सबसे ज्यादा दुख फोन में स्टोर पर्सनल फोटो-वीडियो, बैंकिंग क्रेडेंशियल डेटा और बैंक से आए बेहद जरूरी मैसेजों को खोना का होता है। लेकिन समस्या यही खत्म नहीं होती, एक टेंशन यह भी लगा रहता है कि फोन किसी गलत हाथों में न लग जाए वरना वो इसका मिसयूज कर सकता है और एक बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। लेकिन अगर एंड्रॉयड फोन यूज कर रहे हैं तो आपको थोड़ी राहत मिल सकती है। अब आप सोच रहे होंगे कैसे? तो चलिए बताते हैं...
दरअसल, एंड्रॉयड फोन में एक ऐसा फीचर मिलता है, जो खोए हुए फोन को ढूंढने की सुविधा देता है। दरअसल, ज्यादातर एंड्रॉयड फोन फाइंड माई डिवाइस (Find My Device) नाम के एक इन-बिल्ट फीचर के साथ आते हैं, जो आपको अपने खोए हुए या गुम हुए फोन को दूर से ढूंढने, लॉक करने या उसका डेटा मिटाने में सुविधा देता है। यहां हम बता रहे हैं कि इस फीचर को कैसे सेट करें और फोन खो जाने की स्थिति में इसे कैसे यूज करें...
जरूरी शर्तें
- सबसे पह यहले सुनिश्चित करें कि आपका एंड्रॉयड डिवाइस एंड्रॉयड 8.0 या नए वर्जन पर चल रहा हो।
- सुनिश्चित करें कि डिवाइस की सेटिंग में फाइंड माई डिवाइस इनेबल है।
- वेरिफाई करें कि लोकेशन सर्विसेस ऑन हो।
- चेक करें कि आपके डिवाइस के लिए Google Play विजिबिलिटी इनेबल हो।
- कंफर्म करें कि आपका फोन मोबाइल डेटा या वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट से जुड़ा हो।
- इसके अलावा यह भी कंफर्म करें कि आपका फोन गूगल अकाउंट से लिंक हो।
एक बार ये जरूरी चीजें पूरी हो जाएं, तो अपने खोए हुआ या गुम हुए एंड्रॉयड फोन को ढूंढने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले https://www.google.com/android/find पर जाएं या किसी अन्य डिवाइस पर प्ले स्टोर से फाइंड माई डिवाइस ऐप डाउनलोड करें।
- अपने खोए हुए फोन से जुड़े गूगल अकाउंट से लॉगइन करें।
- वेबसाइट या ऐप आपके डिवाइस की लास्ट लोकेशन, कनेक्टिविटी स्टेटस और बैटरी लाइफ दिखाएगा।
- अपने फोन के वर्तमान लोकेशन प्राप्त करने के लिए लोकेशन पिन पर क्लिक करें।
फाइंड माई डिवाइस से आप घर बैठे अपने गुम या खोए फोन को सेफ करने के लिए अन्य ऑप्शन भी प्रदान करता है, चलिए बताते हैं:
प्ले साउंड: यह ऑप्शन आपके फोन को पांच मिनट तक फुल साउंड पर बजता रहेगा, भले ही वह साइलेंट मोड पर हो। यह फीचर उस समय मददगार साबित हो सकता है जब आप उसे आप पास रखकर भूल गए हो।
सिक्योर डिवाइस: यह फीचर आपको अपने फोन को पिन, पासवर्ड या स्क्रीन लॉक से दूर से ही लॉक करने की सुविधा देता है। आप लॉक स्क्रीन पर दिखाने के लिए मैसेज और फोन नंबर भी छोड़ सकते हैं।
इरेज डिवाइस: इस ऑप्शन का उपयोग अंतिम उपाय के रूप में किया जाना चाहिए, क्योंकि यह आपके फोन पर स्टोर सभी डेटा को हमेशा के लिए मिटा देगा, जिसमें फाइंड माई डिवाइस से जुड़ा डेटा भी शामिल है। इसका उपयोग केवल तभी करें जब आप कंफर्म हो जाएं कि अब आप अपना फोन दोबारा प्राप्त नहीं कर पाएंगे।
गूगल के फाइंड माई डिवाइस फीचर का लाभ उठाकर, आप अपने खोए हुए या गुम हुए एंड्रॉयड फोन को ढूंढने और सुरक्षित करने का प्रयास कर सकते हैं। लेकिन फोन गुम हो जाए, तो सबसे पहले नजदीकी थाने में जाकर FIR जरूर करवा दें ताकि किसी भी तरह का मिस यूज होने पर आपको परेशानी में न फंसे।
(कवर फोटो क्रेडिट-myhalo)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।