Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़huawei vision smart screen 4 4k tv launched with 65 to 85 inch screen size

65 से 86 इंच तक के तीन 4K Smart TV लाया पॉपुलर ब्रांड, इसमें AI फीचर्स और HD कैमरा भी

हुवावे ने 4K डिस्प्ले वाला नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। नए टीवी का नाम Huawei Vision Smart Screen 4 4K TV है। नए टीवी को तीन अलग-अलग साइज में उतारा गया है, जिसमें 65 इंच से 86 इंच तक के टीवी मॉडल शामिल हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 May 2024 01:37 PM
share Share
Follow Us on

हुवावे ने 4K डिस्प्ले वाला नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। नए टीवी का नाम Huawei Vision Smart Screen 4 4K TV है। कंपनी ने इसे पिछले साल आए स्मार्ट स्क्रीन 3 4K टीवी के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। नए टीवी को तीन अलग-अलग साइज में उतारा गया है, जिसमें 65 इंच से 86 इंच तक के टीवी मॉडल शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें एआई पर काम करने वाला हाई-डेफिनिशन कैमरा भी है। इन टीवी की शुरुआती कीमत 60 हजार से भी कम है। नई टीवी सीरीज आज से चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध हो गई है। चलिए नजर डालते हैं इनकी कीमत और खासियत पर...

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

जैसा कि हम बता चुके हैं, नए टीवी तीन अलग-अलग साइज में लॉन्च किए गए हैं। इसके 65 इंच मॉडल की कीमत 4999 युआन (करीब 57,700 रुपये), 75 इंच मॉडल की कीमत 6499 युआन (करीब 75,000 रुपये) और 86 इंच मॉडल की कीमत 8999 युआन (करीब 1 लाख 4 हजार रुपये) है।

Huawei Vision Smart Screen 4 TV में क्या-क्या खास मिलेगा:

विजन स्मार्ट स्क्रीन 4 टीवी एक बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है और इसमें केवल 1.5 एमएम पतले बेजल्स हैं। टीवी में 98% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और एक वाइड फील्ड ऑफ व्यू मिलता है। टीवी वन-पीस मेटल बॉडी डिजाइन के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इसे बेहद मजबूत स्टील प्लेट मटेरियल से बनाया गया है और इसे माइक्रोन-ग्रेड क्वार्ट्ज सैंड से पॉलिश किया गया है।

इसका 4K पैनल 2304 इंटेलिजेंट लाइट कंट्रोल पार्टिशन के साथ आता है और रियल टाइम में एक तस्वीर की विशेषताओं को एनालाइज कर सकता है, ब्राइटनेस को सटीकता के साथ एडजस्ट कर सकता है और कंटेंट में लाइट और शैडो को बखूबी कस्टमाइज कर सकता है।

ये भी पढ़ें:10 हजार में 43 इंच TV लाया पॉपुलर ब्रांड, 2 sec में होगा स्टार्ट; साउंड जबर्दस्त

टीवी में दमदार रैम और स्टोरेज भी

टीवी में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है और यह एक हाई परफॉर्मेंस 4-कोर 'एआई विजन चिप' पर काम करते हैं। चिपसेट 4K 120 FPS डिकोडिंग को सपोर्ट करने में भी समक्ष है।

टीवी में ढेर सारे AI फीचर्स भी मिलेंगे

यह चिपसेट एआई पर बेस्ड प्रोसेसिंग को एग्जीक्यूट करने के लिए 1.6TNPU बूस्ट करता है। इससे टीवी तेजी से बूट होती है। यह वीडियो कॉल पोर्ट्रेट ट्रैकिंग और बच्चों के सिटिंग पॉश्चर की पहचान करने जैसे एआई फीचर्स भी प्रदान करता है। चिप सुपर-रिजॉल्यूशन तकनीक का भी सपोर्ट करती है, जो कंटेंट के टेक्चर में भी सुधार कर सकती है।

कनेक्टिविटी के लिए तीन HDMI पोर्ट भी

कनेक्टिविटी के लिए, टीवी में तीन एचडीएमआई 2.1 इंटरफेस मिलते हैं, जो 4K 120 हर्ट्ज सिग्नल इनपुट, ईएआरसी ऑडियो एन्हांसमेंट, 3-वे 48 जीबीपीएस फुल बैंडविड्थ और वीआरआर और एएलएम को सपोर्ट करता है। आप टीवी पर अल्ट्रा हाई-डेफिनिशन कंसोल गेम का आनंद ले सकते हैं। यह पैनल, गेम्स के लिए 240 हर्ट्ज हाई रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें