Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़sony linkbuds bluetooth speaker launched with 25 hours playtime check price

दमदार साउंड वाला छोटू स्पीकर लाया सोनी, लगातार 25 घंटे सुनाएगा गाने, इतनी है कीमत

Sony LinkBuds Speaker को अब चीन में लॉन्च किया गया है। स्पीकर कॉम्पैक्ट साइज में आता है बावजूद इसमें दमदार साउंड और लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। चलिए जानके हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 08:37 PM
share Share
Follow Us on

इस साल की शुरुआत में सोनी ने ग्लोबल मार्केट में LinkBuds ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया था। यह स्पीकर अब चीन में लॉन्च कर दिया है। स्पीकर बेहद कॉम्पैक्ट साइज में आता है और इसे आसानी से बैग में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि 10 मिनट की चार्जिंग में यह 70 मिनट तक गाने सुना सकता है। यह 50% वॉल्यूम पर लगातार 25 घंटे तक गाने सुना सकता है। कितनी है कीमत और क्या है इस स्पीकर में खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

Sony LinkBuds Speaker के बेसिक स्पेसिफिकेशन

सोनी ने लिंकबड्स ब्लूटूथ स्पीकर के चाइनीज वेरिएंट को खासतौर से चाइनीज म्यूजिक से हिसाब से ट्यून किया है। कंपनी का कहना है कि यह 50% वॉल्यूम पर 25 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करता है, यानी एक बार चार्ज कर इसमें लंबे समय तक गाने सुने जा सकते हैं। इतना ही नहीं, स्पीकर क्विक चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जो केवल 10 मिनट के चार्जिंग में 70 मिनट का प्लेटाइम प्रदान करता है।

sony linkbuds bluetooth speaker

साउंड भी दमदार

इसमें डुअल-स्पीकर सिस्टम लगा हुआ है। इसमें 10W पावर आउटपुट वाला 16 एमएम हाई-फ्रीक्वेंसी ड्राइवर और 12W पावर आउटपुट वाला 48x56 एमएम मिड-लो फ्रीक्वेंसी ड्राइवर लगे हुए हैं। इसके अलावा, इसमें दो पैसिव रेडिएटर भी लगे हैं, जो बास रिस्पॉन्स और ओवरऑल साउंड क्वालिटी को बढ़ाते हैं। यह एक बिल्ट-इन एम-मास्टर एम्पलीफायर के साथ आता है, जो क्रिस्प और इमर्सिव ऑडियो परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है।

मल्टी-डिवाइस पेयरिंग भी

यह स्पीकर सहज कनेक्टिविटी और मल्टी-पॉइंट पेयरिंग के लिए ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट करता है, जिससे यह एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है। इसमें ऑटो स्विच फंक्शनलिटी है, जिससे कम्पैटिबल सोनी हेडफोन और स्पीकर के बीच म्यूजिक आसानी से फ्लो होता है। यह फीचर WH-1000XM5, WF-1000XM5, लिंकबड्स फिट, लिंकबड्स ओपन और लिंकबड्स एस जैसे मॉडल्स के साथ कम्पैटिबल है, जिन्हें अपडेट और कॉन्फिगरेशन के लिए सोनी साउंड कनेक्ट ऐप की आवश्यकता होती है।

ये भी पढ़ें:पहले से महंगा पड़ेगा ये रिचार्ज, कंपनी ने घटाई वैलिडिटी, डेली डेटा भी कम मिलेगा
sony linkbuds bluetooth speaker

क्विक एक्सेस बटन, वायरलेस चार्जिंग

इसमें क्विक एक्सेस बटन भी है, जिससे यूजर QQ म्यूजिक या एंडेल जैसे ऐप से अपना पसंदीदा गाना तुरंत चला सकते हैं। इसके अलावा, यह स्टीरियो पेयरिंग को सपोर्ट करता है, जिससे दो स्पीकर एक सराउंड साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। इस स्पीकर में कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिजाइन है, जिसमें एक डेडिकेटेड वायरलेस चार्जिंग डॉक और सुविधा के लिए एक बिल्ट-इन हैंडल है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए इसे IPX4 रेटिंग दी गई है।

सोनी साउंड कनेक्ट ऐप कई तरह के फीचर्स भी प्रदान करता है, जिसमें इक्वलाइजर, ऑटो प्ले और बेहतर उपयोगिता के लिए कस्टम सेटिंग्स शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 84x110x90 एमएम है, और इसका वजन लगभग 520 ग्राम है।

स्पीकर की कीमत और उपलब्धता

सोनी लिंकबड्स ब्लूटूथ स्पीकर 1,299 युआन (करीब 15,000 रुपये) में उपलब्ध है। इसे ब्लैक और लाइट ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। यह स्पीकर सोनी के ऑफिशियल चैनल्स और अथॉराइज्ड रिटेलर्स के माध्यम से चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें