Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vodafone idea reduced rs 479 plan validity and data benefits

पहले से महंगा पड़ेगा ये रिचार्ज, कंपनी ने घटाई वैलिडिटी, डेली डेटा भी कम मिलेगा

Vodafone Idea (Vi) ने 479 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी घटा दी है। साथ ही, कंपनी ने इस प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स को भी कम कर दिया है। अब इस प्लान में क्या-क्या मिलेगा, चलिए डिटेल में बताते हैं वीआई के 479 रुपये प्रीपेड प्लान के बारे में सबकुछ…

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 07:38 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप भी Vodafone Idea (Vi) की सिम चला रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। वोडाफोन आइडिया (Vi) ने 479 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी घटा दी है। साथ ही, कंपनी ने इस प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स को भी कम कर दिया है। इससे प्लान पहले से ज्यादा महंगा हो गया है। यह टैरिफ बढ़ोतरी के अनुरूप है, ताकि यूजर्स के लिए सर्विसेस थोड़ी ज्यादा महंगी हो जाएं। टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स से ज्यादा शुल्क लेना चाहती हैं, ताकि वे अपने एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) के आंकड़ों में सुधार कर सकें। ज्यादा ARPU के साथ, उन्हें ज्यादा रेवेन्यू मिलेगा और बदले में, उनके निवेश पर बेहतर मार्जिन मिलेगा। Vi ने हाल ही में 289 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी कम कर दी है। फिलहाल, यहां हम आपको 479 रुपये वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं।

वीआई के 479 रुपये प्लान में अब क्या मिलेगा

टेलीकॉमटॉक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वोडाफोन आइडिया के 479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब 48 दिनों की वैलिडिटी, 1GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलेगा। लेकिन पहले इसी प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी और 1.5GB डेली डेटा मिलता था। यानी अब न केवल इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी कम हुई है, बल्कि कंपनी ने प्लान में मिलने वाले डेली डेटा बेनिफिट को भी कम कर दिया है।

ये भी पढ़ें:नए जैसे हो जाएंगे ओप्पो के इतने सारे स्मार्टफोन, आ रहा Android 15, देखें लिस्ट

अगर आप 56 दिनों के लिए वीआई से 1.5GB डेली डेटा चाहते हैं, तो अब 100 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे, क्योंकि अब आपको 579 रुपये के प्रीपेड प्लान पर जाना होगा। बता दें कि एयरटेल और जियो के पास भी 579 रुपये का प्रीपेड प्लान है, जिसमें ग्राहकों को 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा मिलता है। बस वीआई के प्लान के साथ एक समस्या यह है कि यह 5G के साथ नहीं आता है। हालांकि, अब जियो और एयरटेल भी अपने 579 रुपये के प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर नहीं कर रहे हैं।

जैसा कि ऊपर बताया गया है, इसी तरह के कदम में, वीआई ने 289 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी कम कर दी है। वीआई के 289 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी अब 48 दिनों से घटकर 40 दिन रह गई है। इससे ग्राहकों के लिए प्लान की कीमत में अप्रत्यक्ष रूप से 40 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

(कवर फोटो क्रेडिट-ux247)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें