Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़smartphones launching next week list includes oneplus 13 motorola g05 redmi 14c and poco x7 series

OnePlus 13 से लेकर मोटोरोला G05, अगले हफ्ते आ रहे ये कमाल के स्मार्टफोन, मिलेंगे जबर्दस्त फीचर

अगले हफ्ते मार्केट में कई नए स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है। लॉन्च होने वाले इन फोन की लिस्ट में वनप्लस 13, वनप्लस 13R, ओप्पो रेनो 13 सीरीज, पोको X7 सीरीज और मोटो G05 के साथ रेडमी 14C शामिल है। इन फोन में आपको तगड़े फीचर मिलेंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on

नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो अगले हफ्ते तक रुकना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। अगले हफ्ते मार्केट में कई नए स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है। लॉन्च होने वाले इन स्मार्टफोन की लिस्ट में वनप्लस 13, वनप्लस 13R, ओप्पो रेनो 13 सीरीज, पोको X7 सीरीज और मोटो G05 के साथ रेडमी 14C शामिल है। इन फोन में आपको शानदार कैमरा, पावरफुल रैम और प्रोसेसर के साथ दमदार बैटरी भी मिलेगा। आइए जानते हैं इन अपकमिंग फोन्स के फीचर्स के बारे में।

रेडमी 14C

रेडमी का यह फोन 6 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी का यह नया फोन बजट सेगमेंट में आ सकता है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस फोन को 8जीबी तक रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकते हैं। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 देखने को मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 6.88 इंच का हो सकता है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर करने वाली है। फोन की बैटरी 5160mAh की है।

वनप्लस 13 और 13R

वनपल्स के ये फोन ग्लोबल मार्केट और भारत में 7 जनवरी को लॉन्च होंगे। फीचर्स की बात करेंस को वनप्लस 13 में आपको 6.82 और वनप्लस 13R में 6.78 इंच का 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन्स में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। वनप्लस 13 में आपको 24जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा। वहीं, वनप्लस 13R में कंपनी 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी के लिए इनमें आपको 32 मेगापिक्सल तक का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वनप्लस के ये फोन 6415mAh तक की बैटरी और 100 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकते हैं।

मोटोरोला G05

मोटोरोला का यह फोन भारत में 7 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले देने वाली है। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5200mAh की बैटरी मिलेगी, दो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

पोको X7 सीरीज

पोको की इस सीरीज में दो फोन आएंगे। एक बेस मॉडल और एक प्रो मॉडल। दोनों फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का 1.5K डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी के ये फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर बेस वेरिएंट में आपको डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा और प्रो वेरिएंट में डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट मिलेगा। नए फोन्स में आपको 6000mAh तक की बैटरी और 90W तक की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। फोन्स का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

ये भी पढ़ें:₹2500 तक सस्ता हुआ मोटो का धांसू 5G फोन, मिलेगी 6000mAh बैटरी, कैमरा 50MP का

ओप्पो रेनो 13 सीरीज

ओप्पो रेनो 13 सीरीज 9 जनवरी को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में बेस और प्रो वेरिएंट वाले फोन आएंगे। कंपनी इन फोन में डाइेमेंसिटी 8350 चिपसेट दे सकती है। फोन्स की खास बात है कि इनमें आपको IP69 डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें