Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart big bachat days sale offering up to rupees 2500 off on motorola g64 5g

2500 रुपये तक सस्ता हुआ Motorola का धांसू 5G फोन, मिलेगी 6000mAh की बैटरी, कैमरा 50MP का

12जीबी रैम वाला मोटोरोला G64 5G स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट की खास डील में 2500 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन पर तगड़ा कैशबैक भी दिया जा रहा है। यह फोन 6000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on

15 से 20 हजार रुपये की रेंज में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो Motorola G64 5G आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह फोन 6000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस है। खास बात है कि फ्लिपकार्ट की बिग बचत डेज सेल में आप इस फोन को बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। फोन का 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 16,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। बैंक ऑफर में आप इस फोन को 2500 रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं।

फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड होल्डर्स इस फोन को 5 पर्सेंट के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। यह फोन 15,800 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आप इस फोन को आकर्षक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Flipkart

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ LCD पैनल ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। मोटोरोला का यह फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 7025 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:1000GB डेटा, 300Mbps तक की स्पीड वाले जियो के धांसू प्लान, OTT ऐप्स का भी मजा

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का मैक्रो/डेप्थ कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड My UX पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें