Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi a3 pro spotted on bluetooth sig global launch expected soon

Redmi ला रहा बजट सेगमेंट का एक और जबर्दस्त फोन, मिलेगा 50MP का कैमरा, प्रोसेसर भी तगड़ा

रेडमी A3 प्रो ग्लोबल मार्केट में जल्द लॉन्च होगा। कंपनी का यह अपकमिंग फोन पिछले हफ्ते केन्या में लॉन्च हुआ था। ग्लोबल लॉन्च से पहले यह फोन ब्लूटूथ SIG पर लिस्ट हुआ है। फोन में आपको 256जीबी तक का स्टोरेज और 50MP का मेन कैमरा मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 04:22 PM
share Share
Follow Us on

रेडमी अपने नए बजट फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस नए फोन का नाम Redmi A3 Pro है। पिछले हफ्ते इस फोन को कंपनी ने केन्या में लॉन्च किया था। इसके बाद से ही यूजर्स को इसके ग्लोबल लॉन्च का इंतजार है। फोन की ग्लोबल लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच यह फोन Bluetooth SIG पर लिस्ट हो गया है।

इस लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर 2409BRN2CG है। इस लिस्टिंग में फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, केन्या में लॉन्च हुए रेडमी A3 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स से यह पता चलता है कि फोन रेडमी 14C का रीब्रैंडेड वर्जन है।

रेडमी A3 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 720x1640 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.88 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन भी दे रही है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में मीडियाटेक हीलियो G81 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5160mAh की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें:32MP के दो सेल्फी कैमरे वाला फोन हुआ सस्ता, बिग दिवाली सेल में गजब का ऑफर

यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप C 2.0 पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

(Photo: Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें