Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़smartphones launching in december 2024 list includes oneplus 13 iqoo 13 vivo x200

दिसंबर में लॉन्च होंगे iQOO, वनप्लस और वीवो के ये जबर्दस्त फोन, मिलेगा 200MP तक का टेलिफोटो कैमरा

दिसंबर में मार्केट में कई नए स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है। लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में iQOO 13, वीवो X200 , वनप्लस 13 और पोको F7 के साथ टेक्नो फैंटम V फोल्ड 2 और फैंटम V फ्लिप 2 शामिल हैं। इन फोन में कई शानदार फीचर देखने को मिलेंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 12:33 PM
share Share
Follow Us on

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अगला महीना काफी एक्साइटिंग रहने वाला है। अगले महीने यानी दिसंबर में मार्केट में कई नए स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है। लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स में iQOO 13, वीवो X200 (इंडिया लॉन्च), वनप्लस 13 और पोको F7 के साथ टेक्नो फैंटम V फोल्ड 2 और फैंटम V फ्लिप 2 शामिल हैं। इन फोन में आपको 32 मेगापिक्सल तक का सेल्फी कैमरा, 200MP तक का टेलिफोटो सेंसर, शानदार मेन कैमरा सेटअप और पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा। आइए जानते हैं इन फोन के फीचर्स के बारे में।

1. आइकू 13

आइकू का यह फोन 3 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। इस फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 एलीट ऑफ करने वाली है। फोन को AnTuTu स्कोर में 3 मिलियन से ज्यादा का स्कोर मिला है। इस अपकमिंग फोन में आपको 6000mAh की बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग से लैस होगा। फोन के चाइना वेरिएंट में 6.82 इंच का 2K+ 144Hz BOE Q10 LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

2. वनप्लस 13

वनप्लस 13 दिसंबर में भारत में एंट्री कर सकता है। कंपनी इस फोन के वनप्लस वॉच 3 भी लॉन्च कर सकती है। वनप्लस 13 के फीचर्स की बात करें, तो इसके चाइना वेरिएंट में कंपनी 6.82 इंच का BOE X2 2K+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है, जिसका पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 एलीट का यूज किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में Sony LYT 808 प्राइमरी सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। यह फोन 6000mAh की बैटरी से लैस है। फोन में दी गई यह बैटरी 100 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

3. वीवो X200 सीरीज

वीवो की इस सीरीज के फोन मिड-दिसंबर में भारत में लॉन्च हो सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो वीवो X200 में कंपनी 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ मीडियाटेक 9400 प्रोसेसर दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए X200 में 50 मेगापिक्सल का टेलिमैक्रो सेंसर मिलेगा। वहीं, X200 प्रो में आपको 200 मेगापिक्सल का टेलिमैक्रो सेंसर देखने को मिल सकता है। कंपनी इन फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी देने वाली है। इन डिवाइसेज का सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा।

4. टेक्नो फैंटम V फोल्ड 2 और V फ्लिप 2

रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इन दोनों फोन को भारत में अगले महीने लॉन्च कर सकती है। फैंटम V फ्लिप 2 के बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन इन्फिनिक्स जीरो फ्लिप का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। इसमें 6.9 इंच का प्राइमरी और 3.64 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 4720mAh की है, जो 70 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। V फोल्ड 2 की बात करें, तो यह फोन 7.85 इंच के इनर और 6.42 इंच के आउटर डिस्प्ले के साथ आएगा। यह डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए गए है। इसका सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है।

ये भी पढ़ें:11 हजार रुपये सस्ते में खरीदें सैमसंग का फोन, एक दिन के लिए बढ़ी बंपर सेल

5. पोको F7

पोको का यह फोन जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री करेगा। हाल में इसे BIS पर देखा गया है। BIS लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर 2412DPC0AI है। इस लिस्टिंग में फोन के बाकी फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें