Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart black friday sale extended for one day rupees 11000 off on samsung galaxy z flip 6

11 हजार रुपये सस्ते में खरीदें Samsung का स्मार्टफोन, एक दिन के लिए बढ़ी फ्लिपकार्ट की बंपर सेल

29 नवंबर को खत्म होने वाली ब्लैक फ्राइडे सेल को एक दिन के लिए बढ़ा दिया है। इस सेल में आप सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 को 11 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में यह फोन कैशबैक के साथ भी खरीदा जा सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 11:02 AM
share Share
Follow Us on

फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल में भारी डिस्काउंट के साथ फोन खरीदने से चूक गए हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। 29 नवंबर को खत्म होने वाली इस सेल को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब बिल्कुल देर न करें। वहीं, अगर आप सैमसंग के फैन हैं, तो इस सेल में आपके लिए एक जबर्दस्त डील मौजूद है। यह डील Samsung Galaxy Z Flip 6 (12जीबी+512जीबी) पर दी जा रही है।

डील में यह फ्लिप फोन 11 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 60,600 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फ्लिपकार्ट

गैलेक्सी Z फ्लिप 6 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2640x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED 2x इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में कंपनी 720x748 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 3.4 इंच का सुपर एमोलेड कवर डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:नेटफ्लिक्स के नाम पर यूजर्स के साथ बड़ा स्कैम, भारी पड़ सकती है छोटी सी गलती

फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल कैमरा दे रही है। इसके अलावा फोन में आपको एक 12 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाएड ऐंगल कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में आपको 10 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 4000mAh की है। यह बैटरी 25 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।

(Photo: phone arena)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें