Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Serious warning for iPhone and iPad users by government agency CERT in Update your devices now

iPhone और iPad यूजर्स को सरकारी एजेंसी की चेतावनी, अनदेखा करना पड़ेगा भारी

भारत में iPhone और iPad यूजर्स के लिए गंभीर चेतावनी जारी की गई है, और उनसे फौरन डिवाइस अपडेट करने को कहा गया है। सरकार से जुड़ी एजेंसी CERT-In ने यह चेतावनी जारी की है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 04:35 PM
share Share
Follow Us on
iPhone और iPad यूजर्स को सरकारी एजेंसी की चेतावनी, अनदेखा करना पड़ेगा भारी

भारत सरकार से जुड़ी साइबर सुरक्षा एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) की ओर से 'गंभीर' स्तर की चेतावनी जारी की गई है। यह चेतावनी भारत में ऐपल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने वाले iPhone, iPad और Mac यूजर्स को दी गई है। इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय से जुड़े CERT-In ने बताया है कि कुछ मौजूदा खामियों के चलते हैकर्स को ना सिर्फ इन डिवाइसेज का ऐक्सेस मिल सकता है, बल्कि वे सेंसिटिव जानकारी भी चुरा सकते हैं।

एजेंसी ने साफ किया है कि पुराने सॉफ्टवेयर वर्जन पर काम करने वाले डिवाइसेज बड़े खतरे में हैं। यूजर्स को फौरन अपने iPhone, iPad और Mac लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने को कहा गया है। ऐपल नए अपडेट्स में पुराने मौजूदा बग्स को फिक्स करता रहता है और उनकी खामियां दूर की जाती हैं। ऐसे में अपने डिवाइस को अपडेट रखना समझदारी भरा फैसला है। इसके अलावा वे सॉफ्टवेयर्स भी अपने सिस्टम से हटाते रहे, जिन्हें आप इस्तेमाल नहीं करते।

ये भी पढ़ें:'मेड इन इंडिया' होंगे iPhone 16 Pro मॉडल्स, सारी दुनिया में होगी सेल

ये रही प्रभावित ऐपल डिवाइसेज की लिस्ट

CERT-In ने जिन डिवाइसेज के खामियों के चलते प्रभावित होने की जानकारी दी है, उनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

- 17.6 और 16.7.9 से पुराने iOS and iPadOS versions (iPhones and iPads)

- 14.6 से पुराने macOS Sonoma वर्जन्स (Macs)

- 13.6.8 से पुराने macOS Ventura वर्जन्स (Macs)

- 12.7.6 से पुराने macOS Monterey वर्जन्स (Macs)

- 10.6 से पुराने watchOS वर्जन्स (Apple Watch)

- 17.6 से पुराने tvOS वर्जन्स (Apple TV)

- 1.3 से पुराने visionOS वर्जन्स (Vision Pro)

- 17.6 से पुराने Safari वर्जन्स (iPhone, iPad, Mac, Vision Pro)

अगर आप पहले ही इन डिवाइसेज को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर चुके हैं तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। ऐपल ने मौजूदा खामियों को लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट के साथ फिक्स कर दिया है। हालांकि, अगर आपने अब तक लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल नहीं किया है तो फौरन सेटिंग्स में जाकर अपना डिवाइस अपडेट कर लें।

ये भी पढ़ें:स्क्रीन गार्ड और केस डैमेज कर सकते हैं आपका फोन, पता होनी चाहिए ये बातें

ऐपल यूजर्स को स्पाईवेयर अटैक की चेतावनी भी

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी अपने यूजर्स को मर्सिनरी स्पाईवेयर अटैक्स की चेतावनी भी दे रही है। इस अटैक का शिकार राजनेताओं, पत्रकारों और सरकारी कर्मचारियों जैसे हाई-प्रोफाइल यूजर्स को बनाया जा रहा है। भारत समेत 150 से ज्यादा देशों में ऐपल ने खुद यूजर्स से सावधान रहने को कहा है।

ऐपल ने कहा है कि इस मालवेयर का शिकार होने की स्थिति में यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजा जाएगा और वे लॉकडाउन मोड में डिवाइस ऐक्सेस कर पाएंगे। ऐसा इसलिए किया जाएगा, जिससे अटैकर डाटा चोरी ना कर सके और डिवाइस को बड़े साइबर अटैक से बचाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें