Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़sennheiser accentum wireless se copper edition and btd 600 dongle launched in india

फुल चार्ज में 50 घंटे तक गाने सुनाएगा यह प्रीमियम हेडफोन, मिलेगी 2 साल वारंटी; इतनी है कीमत

सेनहाइजर ने भारत में अपना ACCENTUM SE कॉपर एडिशन हेडफोन लॉन्च किया है। यह हेडफोन हाइब्रिड ANC (एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन) तकनीक से लैस है। हेडफोन की कीमत 12 हजार रुपये के लगभग है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 04:10 PM
share Share

सेनहाइजर ने भारत में अपना ACCENTUM SE कॉपर एडिशन हेडफोन लॉन्च किया है। यह हेडफोन हाइब्रिड ANC (एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन) तकनीक से लैस है। हेडफोन की कीमत 12 हजार रुपये के लगभग है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 50 घंटे की प्लेटाइम प्रदान करेगा। इसके साथ कंपनी ने एक नया BTD 600 डोंगल भी लॉन्च किया है जो सभी सेनहाइजर ऑडियो प्रोडक्ट्स को किसी भी कंप्यूटर के साथ आसानी से जोड़ता है। चलिए डिटेल में जानते हैं इन दोनों प्रोडक्ट की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

sennheiser accentum wireless se copper edition

इतनी है अलग-अलग प्रोडक्ट की कीमत

सेनहाइजर ACCENTUM वायरलेस SE कॉपर एडिशन हेडफोन की कीमत भारत में 11,990 रुपये है। इसकी कीमत में हेडफोन के साथ BTD 600 डोंगल मुफ्त मिल रहा है। जबकि, सेनहाइजर BTD 600 डोंगल की कीमत 5,990 रुपये है। दोनों प्रोडक्ट सेनहाइजर की वेबसाइट और अमेजन पर बेचे जाएंगे। कंपनी इन दोनों ही प्रोडक्ट्स पर दो साल की वारंटी दे रहा है।

ये भी पढ़ें:15 अक्टूबर को आएगा रिलयमी का पहला हेडफोन, मिलेगी 70 घंटे की बैटरी लाइफ

Sennheiser ACCENTUM Wireless SE Copper की खासियत

सेनहाइजर एक्सेंटम वायरलेस एसई कॉपर हेडफोन में एक बेहतरीन डिजाइन है जो अपने ओवल-शेप ईयरकप के साथ पूरे कान को कवर करता है। कप और हेडबैंड पर कंफर्टेबल पैडिंग कुशन लगे हैं, जो यूजर को पहनने पर एक आरामदायक एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। कप 90 डिग्री तक बगल में घूम सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि हेडफोन 37 एमएम ड्राइवर्स से लैस हैं, जो क्रिस्टल-क्लियर साउंड प्रदान करते हैं। ये सेनहाइजर के एकॉस्टिक एक्सपर्ट-लेवल साउंड प्रोफाइल पर बेस्ड हैं। कंपनी का कहना है कि हेडफोन सॉलिड बास लेवल प्रोड्यूस करने में सक्षम है।

हेडफोन हाइब्रिड ANC तकनीक से भी लैस है। यह आस-पास से फालतू शोर को फिल्टर करता है और अपने ओवर-द-ईयर डिजाइन के साथ साउंड आइसोलेशन प्रदान करता है। हेडसेट ब्लूटूथ 5.2 का उपयोग करता है और मल्टी-पॉइंट कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकता है।

sennheiser accentum wireless se copper edition

Sennheiser BTD 600 Dongle की खासियत

BTD 600 डोंगल को किसी भी सेनहाइजर हेडफोन या ऑडियो प्रोडक्ट को कंप्यूटर के साथ जोड़ना आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। ब्लूटूथ सेटिंग में जाकर मैन्युअल रूप से पेयरिंग करने के बजाय, यह डोंगल एक प्लग-एंड-प्ले डिवाइस के रूप में काम करता है जो क्विक पेयरिंग प्रदान करता है।

डोंगल ब्लूटूथ 5.2 का उपयोग करता है और aptX ऑडियो कोडेक्स का सपोर्ट करता है। यह लो लैटेंसी और स्टेबल कनेक्शन भी प्रदान करता है, जो कंप्यूटर यूजर्स के लिए एक बेहतरीन प्लेबैक एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है। BTD 600 में यूएसबी-ए पोर्ट है, और यह यूएसबी-सी क्लिप-ऑन के साथ भी आता है, जो यूजर्स को कम्प्लीट फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें