Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme techlife studio h1 headphone to launched in india on 15 october check details

15 अक्टूबर को आएगा रिलयमी का पहला हेडफोन, मिलेगी 70 घंटे की बैटरी लाइफ; देखें खासियत

रियलमी 15 अक्टूबर को Realme Techlife Studio H1 वायरलेस हेडफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह रियलमी का पहला हेडफोन है। इसमें 70 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 03:02 PM
share Share
Follow Us on

रियलमी अपने नए ऑडियो डिवाइस के तौर पर Realme Techlife Studio H1 वायरलेस हेडफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। बता दें कि यह रियलमी का पहला हेडफोन है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। रियलमी अपने पहले हेडफोन को भारत में Realme P1 Speed ​​5G के साथ 15 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। बता दें कि रियलमी के ऑडियो डिवाइस के पोर्टफोलियो में ईयरबड्स और नेकबैंड शामिल हैं और अब कंपनी इसमें हेडफोन जोड़ने जा रही है। अपकमिंग हेडफोन में क्या होगा खास, चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई जानकारी पर…

realme techlife studio h1 headphone
ये भी पढ़ें:₹6490 में मिल रहा 32 इंच का Smart TV, देखें फ्लिपकार्ट सेल की 20 पैसा वसूल डील्स

Realme Techlife Studio H1 में क्या होगा खास

हेडफोन की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जिसमें इसके खास फीचर्स को हाइलाइट किया गया है। साइट के अनुसार, रियलमी के पहले अपकमिंग ओवर-द-ईयर टेकलाइफ स्टूडियो H1 हेडफोन में 40 एमएम मेगा डायनामिक बास ड्राइवर होगा। हेडफोन हाई-रेड ऑडियो सर्टिफिकेशन और LDAC ऑडियो कोडेक टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ भी आएगा। हेडफोन में 360 डिग्री स्पैटियल ऑडियो इफेक्ट भी मिलेगा। इसमें स्कीन फ्रेंडली मटेरियल के साथ मेटल सरफेस मिलेगा।

realme techlife studio h1 headphone

अमेजन की टॉप डील्स, ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें

तीन कलर ऑप्शन, 70 घंटे बैटरी लाइफ

दावा किया जा रहा है कि ये डीप और पावरफुल बास एक्सपीरियंस देगा। ब्रांड ने बताया कि हेडफोन 43dB हाइब्रिड नॉइज कैंसिलेशन को भी सपोर्ट करेंगे, ताकि बिना किसी रुकावट के ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए आसपास के शोर को कम किया जा सके। साइट के अनुसार, इसमें 70 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। इसे तीन कलर ऑप्शन- ऑरेंज, व्हाइट और ब्लैक में उतारा जाएगा। इसके अलावा, रियलमी ने अभी तक अपकमिंग वायरलेस हेडफोन के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी है।

realme techlife studio h1 headphone

रियलमी का ट्वीट

Realme P1 Speed ​​5G की खासियत

जैसा कि बताया गया है, Realme P1 Speed ​​5G भी उसी दिन लॉन्च होगा। यह Realme P1 सीरीज का एक और एडिशन है और इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और AI Eye प्रोटेक्शन के साथ OLED डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है। यह 90fps गेमिंग सपोर्ट के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए, फोन में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल कैमरा सेटअप होगा।

इसमें 45W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी। फोन में IP65 रेटिंग, रेनवाटर स्मार्ट टच, स्टीरियो डुअल स्पीकर, UFS 3.1 स्टोरेज समेत कई खास फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें