WhatsApp लाया कैमरा के लिए गजब फीचर, अब आएगा वीडियो रिकॉर्ड करने का असली मजा
कंपनी का लेटेस्ट फीचर यूजर्स को कैमरा एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने वाला है। यह नया फीचर यूजर्स को कैमरा के लिए बेहतर जूम कंट्रोल ऑफर करता है। वॉट्सऐप में आए इस ने फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
वॉट्सऐप (WhatsApp) के नए फीचर्स की लिस्ट नें नया नाम जुड़ गया है। कंपनी का लेटेस्ट फीचर यूजर्स को कैमरा एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने वाला है। यह नया फीचर यूजर्स को कैमरा के लिए बेहतर जूम कंट्रोल ऑफर करता है। वॉट्सऐप में आए इस ने फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप जूम के लिए वॉट्सऐरप में दिए गए नए बटन को देख सकते हैं।
कैमरा बटन पर नहीं करना होगा ऊपर और नीचे स्वाइप
यह बटन यूजर्स को कैमरा जूम को कंट्रोल करने का ऑप्शन देता है। रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर को ऐप में दिखने के लिए यूजर्स को कम से कम एक बार पिंच-टू-जूम जेस्चर को यूज करना होगा। अभी यूजर्स को जूम लेवल के लिए कैमरा बटन पर ऊपर या नीचे स्वाइप करना होता था, जो कई बार सही रिजल्ट नहीं दे पाता था। वॉट्सऐप में जूम के लिए आया नया बटन यूजर्स की इस शिकायत को दूर करने वाला है।
इसकी मदद से यूजर रिकॉर्डिंग को रोके बिना जूम को फाइन ट्यून कर सकेंगे। WABetaInfo ने इस नए फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.15.3 में देखा है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
फोटो के रिप्लाइ और एडिट के लिए वॉट्सऐप में मेटा एआई की एंट्री
वॉट्सऐप में फोटो के रिप्लाइ और एडिट के लिए मेटा एआई की एंट्री हुई है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी मेटा एआई से फोटो पर रिप्लाइ और एडिट करने के लिए नया चैट बटन देने वाली है। यह चैट बटन मेटा एआई को फोटो शेयर करने और फोटो के बारे में सवाल पूछने का भी ऑप्शन देगा। यह फीचर भी अभी बीटा वर्जन में रोलआउट हुआ है और कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को भी जल्द ला सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।