Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung z fold 6 slim price and launch date leak may debut on 25 september

सैमसंग ला रहा अपना सबसे स्लिम फोल्डेबल फोन, सामने आई लॉन्च डिटेल और कीमत

Samsung Z Fold 6 Slim जल्द लॉन्च होने वाला है। जैसा कि नाम से हिंट मिलता है, यह फोल्डेबल फोन, सैमसंग के अन्य फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से पतला हो सकता है। कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत, आप भी जानिए

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 12:11 PM
share Share

Samsung Galaxy Z Fold 6 Slim: सैमसंग ने इस साल दूसरे गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 में गैलेक्सी फोल्डेबल के नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया। अब ऐसा लग रहा है कि सैमसंग अभी भी अपने काम पर लगा हुआ है और जल्द ही एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। दक्षिण कोरियाई साइट चोसुन डेली के अनुसार, सैमसंग 25 सितंबर की शुरुआत में अपने देश में Samsung Galaxy Z Fold 6 Slim को लॉन्च कर सकता है। कब होगा लॉन्च और कितनी होगी इसकी कीमत, चलिए नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...

इतनी हो सकती है स्लिम फोल्डेबल फोन की कीमत

जैसा कि नाम से हिंट मिलता है, यह फोल्डेबल फोन, सैमसंग के अन्य फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से पतला हो सकता है। यह कंपनी का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन भी हो सकता है, जिसकी मोटाई 10 एमएम से थोड़ी ज्यादा होने की अफवाह है। सामान्य मॉडल की तुलना में, इस फोन में 6.5 इंच की बड़ी कवर स्क्रीन और 8 इंच की मेन स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। इसकी कीमत लगभग 2.8 मिलियन वॉन (लगभग 2,100 डॉलर यानी लगभग 1.75 लाख रुपये) होने की अफवाह है।

ये भी पढ़े:आ गए दो नए रेसिंग एडिशन फोन, इसमें 108MP कैमरा और 100W चार्जिंग; कीमत ₹15999

रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन में एस पेन सपोर्ट नहीं दिया जाएगा। हालांकि, मोटाई को कम से कम रखने के लिए इसमें पतली स्क्रीन और कैमरा मॉड्यूल भी दिए जा सकते हैं। हो सकता है कि ग्राहकों की पतले और हल्के स्मार्टफोन की डिमांड के कारण यह बदलाव किया जा रहा है। यह अपडेट ऐप्पल के संभावित स्लिम iPhone डेवलपमेंट के बाद आया है जिसकी मोटाई 5 एमएम हो सकती है।

फोन में मिलेंगे दो फ्रंट कैमरे (संभावित)

फोल्डेबल स्पेस की बात करें तो जेड फोल्ड 6 स्लिम चीन में 'W25' नाम से आ सकता है। इसका मुकाबला अपकमिंग हुवावे मैट एक्स6, ऑनर मैजिक वी3 और शाओमी मिक्स फोल्ड 4 जैसे दूसरे फोन से देखने को मिल सकता है, जिनकी मोटाई 10 एमएम से कम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 10 मेगापिक्सेल और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

भारत में लॉन्च होगा या नहीं?

गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 स्लिम में टाइटेनियम बैकप्लेट हो सकता है। और शुरुआत में इसे कोरिया और चीन तक ही सीमित रखा जा सकता है।अफवाहों की माने तो फोन भारत में नहीं आएगा। हालांकि, फिलहाल सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है, इसलिए सटीक जानकारी के लिए हमें इसके लॉन्च का इंतजार करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें