Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़infinix note 40 5g series racing edition phone launched in india starting price rs 15999

आ गए दो नए रेसिंग एडिशन फोन, इसमें 108MP कैमरा और 100W चार्जिंग; कीमत ₹15999 से शुरू

इंफिनिक्स ने भारत में Infinix Note 40 5G सीरीज के रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन्हें अपनी 7th एनिवर्सरी एडिशन के तौर पर पेश किया है। देखें कीमत और खासियत

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 04:35 PM
share Share
Follow Us on

नया फोन खरीदने का प्लान है तो इंफिनिक्स के दो नए रेसिंग एडिशन फोन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इंफिनिक्स ने भारत में Infinix Note 40 5G सीरीज के रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन्हें अपनी 7th एनिवर्सरी एडिशन के तौर पर पेश किया है। बता दें कि रेसिंग एडिशन में दो फोन Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G शामिल हैं। कंपनी ने इसके रेगुलर मॉडल को अप्रैल में लॉन्च किया था। अब इनके रेसिंग एडिशन को लॉन्च किया गया है, जिसमें F1 इंस्पायर्ड डिजाइन है। डिजाइन के अलावा, फोन के स्पेसिफिकेशन स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही है। चलिए नजर डालते हैं इन स्पेशल एडिशन फोन की कीमत और खासियत पर…

infinix note 40 pro 5g racing edition

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

Infinix Note 40 Pro 5G रेसिंग एडिशन केवल 8GB+256GB वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे 15,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं, Infinix Note 40 Pro+ 5G रेसिंग एडिशन केवल 12GB+256GB वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे 18,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। यानी हैवी रैम और स्टोरेज वाले इन दोनों ही फोन की कीमत 20,000 रुपये से भी कम है।

ध्यान रहें कि यह प्रभावी कीमतें हैं, जिसमें इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट शामिल है। फिलहाल कंपनी ने बैंक ऑफर का खुलासा नहीं किया है। इंफिनिक्स ने यह भी कंफर्म किया है कि ये रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन्स छह महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। स्मार्टफोन 26 अगस्त से फ्लिपकार्ट के जरिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें:नहीं देखा होगा इतना हल्का फोल्डेबल फोन, ताश की इमारत पर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Infinix Note 40 5G Series Racing Edition की खासियत

इंफिनिक्स नोट 40 5G रेसिंग एडिशन सीरीज फोन आईकॉनिक F1 रेसिंग लोगो के साथ एक शानदार डिजाइन देखने को मिलता है। इसके डिजाइन में बीएमडब्ल्यू एम पावर से इंस्पायर्ड लेजेंडरी ट्राई कलर के साथ-साथ कुछ क्लासिक एलिमेंट्स को शामिल किया गया है। बैक पैनल हाई क्वालिटी मटेरियल और सिल्वर फिनिश के साथ आता है और इसमें पतली धारियां बनी हैं।

 कंपनी का कहना है कि इसे बनाने में कटिंग एज यूवी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। फोन में एक्सक्सूलिव रेसिंग एडिशन वॉलपेपर्स और आईकन भी मिलते हैं। फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही हैं।

infinix note 40 pro 5g racing edition

6.78 इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले

इनफिनिक्स नोट 40 प्रो रेसिंग एडिशन और नोट 40 प्रो+ रेसिंग एडिशन दोनों में स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। इनमें 6.78 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2436 पिक्सेल) कर्व्ड LTPS AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स तक है।

12GB तक रैम, 256GB स्टोरेज

फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इन फोन्स में वीसी कूलिंग टेक्नोलॉजी 2.0 भी है, जिसमें हीट डिसिपेशन मटेरियल की 11 लेयर्स हैं, जो फोन पर बेहतर थर्मल मैनेजमेंट देने का दावा करती हैं।

ये भी पढ़ें:₹15000 से कम में चार तेजतर्रार 5G फोन, सबसे ज्यादा है इनका AnTuTu स्कोर

108MP का प्राइमरी रियर कैमरा

इसमें वही 108-मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है जो स्टैंडर्ड Infinix Note 40 Pro और Note 40 Pro+ पर मौजूद है, साथ ही 2-मेगापिक्सेल के दो अन्य सेंसर भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन में 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

100W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

दोनों फोन में JBL द्वारा ट्यून किए गए डुअल स्पीकर दिए गए हैं। फोन पर मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। दोनों मॉडल में धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहने के लिए IP53 रेटिंग के साथ आते हैं। प्रो मॉडल में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है जबकि प्रो प्लस मॉडल में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600 एमएएच बैटरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें