फोटो फ्रेम जैसा दिखने वाला यूनिक स्पीकर, इसमें 120W साउंड मिलेगा, इतनी है कीमत
सैमसंग ने नई मूवी विकेड के साथ मिलकर भारत में एक लिमिटेड एडिशन म्यूजिक फ्रेम लॉन्च किया है। इसे Samsung Wicked Edition Music Frame नाम दिया गया है। इसमें फिल्म के नए विजुअल्स हैं। इसकी कीमत ओरिजनल वेरिएंट जितनी ही है। चलिए डिटेल में जानते हैं कीमत और खासियत के बारे में
सैमसंग ने नई मूवी विकेड के साथ मिलकर भारत में एक लिमिटेड एडिशन म्यूजिक फ्रेम लॉन्च किया है। इसे Samsung Wicked Edition Music Frame नाम दिया गया है। इसमें फिल्म के नए विजुअल्स हैं और यह ओरिजिनल वेरिएंट जैसा ही इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस देता है। सैमसंग के इस म्यूजिक फ्रेम में 120W का साउंड आउपुट मिलता है। यह एक स्पीकर है, जो देखने में फोटो फ्रेम जैसा लगता है। अगर आप ट्रेडिशनल स्पीकर से हटके एक यूनिक लुक वाला स्पीकर खरीदना चाहते हैं, वो भी पावरफुल साउंड के साथ, तो यह एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए जानते हैं...
इतनी है Samsung Wicked Edition Music Frame की कीमत
सैमसंग विकेड एडिशन म्यूजिक फ्रेम की कीमत भारत में 23,990 रुपये है। इसे 24 नवंबर से सैमसंग डॉट कॉम पर बेचा जाएगा। इसकी कीमत रेगुलर वर्जन जितनी ही है।
सैमसंग विकेड एडिशन म्यूजिक फ्रेम की खासियत
सैमसंग म्यूजिक फ्रेम के विकेड एडिशन में यूनिवर्सल पिक्चर्स की नई विकेड मूवी से तीन एक्सक्लूसिव पोर्ट्रेट इमेज हैं। इसमें सफेद रंग के बेजल्स हैं, जिसे फोटो मैट के साथ जोड़ा गया है। फ्रेम को एक ख़ास विकेड ब्रांडिंग में पैक किया गया है ताकि एक यूनिक अनबॉक्सिंग एक्सपीरियंस दे सके।
म्यूजिक फ्रेम, स्पेसफिट साउंड प्रो टेक्नोलॉजी के साथ 120W के टू-चैनल स्पीकर सेटअप से लैस है। यह डॉल्बी एटमॉस और क्यू-सिम्फनी को सपोर्ट करता है। इसमें एडाप्टिव साउंड भी है जो उस कमरे के एकॉस्टिक के हिसाब से ऑडियो आउटपुट को एडजस्ट करता है जहां फ्रेम को रखा गया है।
नए सैमसंग म्यूजिक फ्रेम को स्मार्ट टीवी के साथ एक्सटर्नल स्पीकर के तौर पर भी जोड़ा जा सकता है। यह एलेक्सा और क्रोमकास्ट स्मार्ट टीवी स्टिक के साथ भी काम कर सकता है। फ्रेम वाईफाई, ब्लूटूथ, ऑप्टिकल, एयरप्ले और टैप साउंड कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
सैमसंग म्यूजिक फ्रेम विकेड एडिशन को दीवार पर भी टांग सकते हैं और टेबल पर रखकर भी यूज कर सकते हैं। यह एक सपोर्ट स्टैंड के साथ आता है जो फ्रेम को थोड़े झुके हुए कोण पर सीधा रखता है जिससे विकेड आर्टपीस का बेहतरीन नजारा मिलता है। यह कोण कमरे में आवाज को समान रूप से डिस्ट्रीब्यूट करने में भी मदद करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।