लेदर बैक के साथ आ रहा Samsung का नया बजट स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले Leak हुआ फर्स्ट लुक
Samsung Galaxy F05 First Look: सैमसंग गैलेक्सी F05 के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन BIS सर्टिफिकेशन साइट पर दिखाई दे चुका है, जिससे साफ़ है की डिवाइस जल्द दस्तक दे सकता है। लेकिन इससे पहले ही फोन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
Samsung Galaxy F05 First Look: सैमसंग गैलेक्सी F05 के जल्द ही बजट सेगमेंट में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन साइट पर दिखाई दिया है। इस नए फोन के गैलेक्सी एम05 के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। सैमसंग Galaxy F05 फोन इससे पहले आए गैलेक्सी एफ04 की जगह लेगा। सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी F05 के लॉन्च की घोषणा नहीं की है। लेकिन 91मोबाइल को फोन के फर्स्ट लुक की सभी डिटेल्स और फोटोज मिल गई है।
Samsung Galaxy F05 का फर्स्ट लुक आया सामने
सैमसंग गैलेक्सी F05 में डिज़ाइन के मामले में कुछ बड़े बदलाव किये गए हैं। गैलेक्सी F05 ने फ्रंट में एक नॉच है जो पहले जैसे ही है। फोन का डिज़ाइन थोड़ा अलग है क्योंकि यह यू-आकार या सैमसंग की भाषा में इन्फिनिटी-यू है। एक बड़ा बदलाव जो हम गैलेक्सी F05 में देख सकते हैं वह है विगन लेदर बैक जो प्लास्टिक बैक पैनल की जगह लेगा। जो फोन को न केवल प्रीमियम लुक देगा बल्कि फोन को अच्छे से पकड़ने में भी मदद करेगा।
डुअल रियर कैमरे अभी भी फोन के ऊपरी-बाएं कोने पर हैं। इसके साथ ही किनारे पर एलईडी फ्लैश भी है। वहीं फोन में पावर बटन और वॉल्यूम की दाईं ओर रखी गई हैं। गैलेक्सी F05 को नीले रंग में देखा जा सकता है 91मोबाइल को मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन के कम से कम दो कलर में आने की उम्मीद है। कुल मिलाकर, गैलेक्सी F05 इससे पहले आए F04 की तुलना में काफी बेहतर दिखता है। अभी गैलेक्सी F05 के फीचर्स के बारे में कोई डिटेल नहीं है।
Samsung Galaxy F04 की कीमत और फीचर्स
गैलेक्सी F04 एक एंट्री-लेवल फोन है जिसकी कीमत 7,499 रुपये है और यह HD+ डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो P35 चिपसेट, 13MP प्राइमरी कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज के साथ आता है। उम्मीद की जा रही है कि Galaxy F05 बजट सेगमेंट में दस्तक दे सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।