अब सैमसंग ला रहा तीन बार मुड़ने वाला फोन, सामने आई लॉन्च और कीमत की डिटेल
कोरिया से आई एक नई रिपोर्ट बताती है कि सैमसंग इस साल की दूसरी छमाही में ट्रिपल फोल्डिंग स्मार्टफोन पेश कर सकता है। इस फोन की उपलब्धता काफी सीमित होने की संभावना है। सैमसंग का ट्रिपल-फोल्डेबल फोन G-टाइप ट्रिपल-फोल्डिंग फोन हो सकता है। डिटेल
Huawei Mate XT Ultimate Design को पिछले साल सितंबर में दुनिया के पहले ट्रिपल स्क्रीन फोल्डेबल फोन के तौर पर पेश किया गया था। तब से ही, सैमसंग के पहले ट्राई-फोल्ड फोन के बारे में अफवाहें वेब पर आने लगी थीं। अब कोरिया से आई एक नई रिपोर्ट बताती है कि सैमसंग इस साल की दूसरी छमाही में ट्रिपल फोल्डिंग स्मार्टफोन पेश कर सकता है। इस फोन की उपलब्धता काफी सीमित होने की संभावना है। सैमसंग का ट्रिपल-फोल्डेबल फोन G-टाइप ट्रिपल-फोल्डिंग फोन हो सकता है।
2025 की दूसरी छमाही मे लॉन्च होगा सैमसंग का ट्राई-फोल्ड फोन
कोरियाई पब्लिकेशन सिसा जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग इस साल की दूसरी छमाही में अपने नेक्स्ट-जनरेशन फोल्डेबल फोन के साथ एक ट्राई-फोल्ड फोन भी पेश करेगा। कहा जा रहा है कि ब्रांड एक 'जी-टाइप' ट्रिपल-फोल्डिंग फोन लॉन्च करेगा, जो स्क्रीन को तीन भागों में मोड़ता है, जो बीच में लेफ्ट और राइट डिस्प्ले को कवर करता है। जब स्मार्टफोन को मोड़ा जाएगा तो स्क्रीन प्रोडक्ट के अंदर आ जाएगी। इस इन-फोल्डिंग प्रोसेस से डिस्प्ले को स्क्रैच से बचाने की उम्मीद है। मौजूदा Huawei Mate XT अल्टीमेट डिजाइन में एस-शेप की इन-एंड-आउट फोल्डेबल स्क्रीन है।
इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग ट्रिपल फोल्डिंग फोन की 3,00,000 यूनिट (या उससे कम) का ही निर्माण करेगा। कहा जा रहा है कि इसकी कीमत काफी ज्यादा होगी।
हुवावे के ट्राई फोल्ड फोन से ज्यादा होगी कीमत
डिस्प्ले इंडस्ट्री के एक अंदरूनी सूत्र के हवाले से रिपोर्ट बताती है कि सैमसंग के ट्रिपल-फोल्ड फोन में तीन डिस्प्ले पैनल और दो इंटरनल और दो एक्सटर्नल हिंज होंगे और इसकी संबंधित हार्डवेयर तकनीक में सुधार किया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह मौजूदा फोल्डेबल फोन की तुलना में काफी महंगा होगा। बता दें कि, हुवावे के ट्राई-फोल्ड फोन मेट एक्सटी अल्टीमेट डिजाइन की कीमत CNY 19,999 (लगभग 2,35,900 रुपये) से शुरू होती है, जो 16GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए है।
सैमसंग डिस्प्ले कथित तौर पर सैमसंग के ट्रिपल-फोल्ड फोन के लिए डिस्प्ले पैनल सप्लाई करेगा। लेफ्ट साइड खोलने पर इसमें 10.5 इंच की स्क्रीन और राइट साइड खोलने पर इसमें 12.4 इंच की स्क्रीन हो सकती है। कहा जा रहा है कि इसमें अंडर-डिस्प्ले कैमरा नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।