Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung tri fold phone name and launch timeline leak check details

इस नाम से आ सकता है तीन बार फोल्ड होने वाला सैमसंग स्मार्टफोन, लॉन्च टाइमलाइन भी लीक

दक्षिण कोरियाई ब्लॉग Naver पर टिप्स्टर Yeux1122 ने बताया कि सैमसंग के मल्टी-फोल्ड फोन को 'Galaxy G Fold' कहा जाएगा। इंडस्ट्री के सूत्रों और डिस्प्ले एनालिस्ट रॉस यंग का हवाला देते हुए टिप्स्टर ने बताया कि फोन अगले साल जनवरी में रिलीज किया जाएगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
इस नाम से आ सकता है तीन बार फोल्ड होने वाला सैमसंग स्मार्टफोन, लॉन्च टाइमलाइन भी लीक

Huawei ने पिछले साल दुनिया का पहला ट्रिपल-स्क्रीन फोल्डेबल फोन - Huawei Mate XT Ultimate Design लॉन्च करके स्मार्टफोन के दीवानों को चौंका दिया था। यह फोन तीन बार फोल्ड होता है। अब सैमसंग भी अपना ट्राई-फोल्ड फोन पेश करके हुवावे को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट के दौरान अपने पहले मल्टी-फोल्ड फोन का टीजर जारी किया था। अब, ऑनलाइन एक नया लीक सामने आया है, जिसमें फोन के संभावित नाम का हिंट दिया गया है। सैमसंग ट्राई-फोल्ड फोन के 10 इंच के डिस्प्ले के साथ आने की संभावना है। फोन की लॉन्च टाइमलाइन की डिटेल भी सामने आई है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...

अगले साल जनवरी में लॉन्च हो सकता है फोन

दक्षिण कोरियाई ब्लॉग Naver पर टिप्स्टर Yeux1122 ने सुझाव दिया कि सैमसंग के मल्टी-फोल्ड फोन को 'Galaxy G Fold' कहा जाएगा, जो इसकी जेड फोल्ड सीरीज के नेमिंग पैटर्न पर बेस्ड है। इंडस्ट्री के सूत्रों और डिस्प्ले एनालिस्ट रॉस यंग का हवाला देते हुए टिप्स्टर ने बताया कि फोन अगले साल जनवरी में रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 5 सीक्रेट फीचर्स, चोरों से बचेगा फोन और बेहतर होगी बैटरी

फोन में मिल सकता है इतना बड़ा डिस्प्ले

सैमसंग के कथित गैलेक्सी जी फोल्ड में 9.96 इंच का डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है, जो गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 की 7.6 इंच डिस्प्ले से बड़ा है। फोल्ड होने पर इसका साइज 6.54 इंच बताया जा रहा है। सैमसंग के ट्राई-फोल्ड फोन का फोल्डिंग मैकेनिज्म हुवावे मेट एक्सटी अल्टीमेट डिजाइन से अलग बताया जा रहा है। अपकमिंग फोन में एक ऐसे फोल्डिंग मैकेनिज्म होने की बात कही जा रही है, जिससे डिस्प्ले को दोनों तरफ से अंदर की तरफ मोड़ा जा सकता है।

हुवावे से थोड़ा मोटा होगा फोन

ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि गैलेक्सी जी फोल्ड का वजन "H" के बराबर होगा, और यह Huawei के Mate XT अल्टीमेट डिजाइन का संदर्भ हो सकता है। हालांकि, सैमसंग के ट्राई-फोल्डेबल हैंडसेट के थोड़े मोटे होने की संभावना है। गैलेक्सी जी फोल्ड में कथित तौर पर नए डेवलप डिस्प्ले और प्रोटेक्टिव फिल्म्स उपयोग किया जाएगा।

इतना यूनिट ही बनाएगी कंपनी

हाल ही में हुए गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट के दौरान, सैमसंग के प्रोडक्ट और एक्पीरियंस ऑफिस के हेड जे किम ने कंपनी के लंबे समय से चर्चा में रहे ट्राई-फोल्डिंग फोन की एक झलक दिखाई थी। उम्मीद है कि ब्रांड ट्रिपल फोल्डिंग फोन की 3,00,000 यूनिट (या उससे कम) बनाएगा, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसकी कीमत काफी ज्यादा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें