Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung To manufacture Entire Galaxy S25 series smartphones At Its Noida Plant these AI phones will be Made in india

मेड इन इंडिया होंगे Samsung Galaxy S25 सीरीज के AI स्मार्टफोन, दुनिया में बिकेंगे नोएडा में बने फोन

Samsung Galaxy S25 series Made India: सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ जेबी पार्क ने बताया है कि Galaxy S25 की मैन्युफैक्चरिंग भारत के नोएडा स्थित सैमसंग प्लांट में की जाएगी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 12:22 PM
share Share
Follow Us on
मेड इन इंडिया होंगे Samsung Galaxy S25 सीरीज के AI स्मार्टफोन, दुनिया में बिकेंगे नोएडा में बने फोन

Samsung Galaxy S25 series Made India: इलेक्ट्रॉनिक्स की दिग्गज कंपनी Samsung ने कल 22 जनवरी को अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra को पेश किया है। वहीं सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ जेबी पार्क ने बताया है कि Galaxy S25 की मैन्युफैक्चरिंग भारत के नोएडा स्थित सैमसंग प्लांट में की जाएगी।

पार्क ने कहा कि भारतीय ग्राहक सैमसंग की ग्रोथ स्टोरी का इम्पोर्टेन्ट पार्ट रहे हैं और हमें इन AI डिवाइस को यहीं भारत में बनाने पर गर्व है। उन्होंने कहा, असेंबली से परे, भारतीय इंजीनियरों ने गैलेक्सी एस25 सीरीज के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, खासकर इसकी एडवांस्ड एआई कैपबिलिटी में।

ये भी पढ़ें:बुरी खबर! Airtel ने चुपचाप महंगे किए ये दो Plans, 250 रुपए तक बढ़ी कीमत

Samsung का नोएडा प्लान दुनिया में सैमसंग की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है और इसका उपयोग पहले से ही पिछले साल की गैलेक्सी एस 24 सीरीज सहित कई और डिवाइस निर्माण के लिए किया जा रहा है। S25 सीरीज में सैमसंग की भारतीय इंजीनियरिंग टीम की भागीदारी एक बार फिर भारत की बड़ी भूमिका को दर्शाती है।

Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत

Samsung Galaxy S25 की कीमत की बात करें तो इसके

- 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट की 80,999 रुपये है।

- 12GB+512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 92,999 रखी गई है।

Samsung Galaxy S25+

- 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है।

- 12GB+512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये है।

Samsung Galaxy S25 Ultra

- 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये है।

- 12GB+512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,41,999 रुपये है।

- 12GB रैम+1TB स्टोरेज की कीमत 1,65,999 रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें:Samsung का धमाका: इस साल लाने वाला है 4 नए Foldable फोन, Tri-Fold फोन भी शामिल

Samsung Galaxy S25 सीरीज के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के फोन में कस्टमाइज Snapdragon 8 Elite चिपसेट है। इसके अलावा सभी फोन में 12 जीबी रैम के साथ 1 टीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं इसके Ultra वैरिएंट में Google Gemini AI असिस्टेंट मिलेगा जो कि Samsung Notes, यूट्यूब और अन्य एप्स के साथ काम करेगा।

Galaxy S25 सीरीज में मिलेंगे ये AI फीचर अब स्क्रीन पर फोन नंबर, ईमेल्स और URLs को पहचान सकेगा। Google के AI प्लेटफॉर्म Gemini की तरफ से Samsung, Google को इंटीग्रेशन प्रोवाइड कराया गया है, इसकी मदद से इवेंट्स को शेड्यूल कर सकेंगे, फोटोज के साथ विशेष लोकेशन को सेंड कर सकेंगे इसके लिए सिर्फ नेचुरल कमांड देनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें