Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for Samsung users Samsung to launch four foldable smartphones in 2025 including one tri fold model

Samsung का धमाका: इस साल उठाने वाला है 4 नए Foldable फोन से पर्दा, तीन बार फोल्ड होने वाला फोन भी शामिल

सैमसंग इस साल 2025 में दो नहीं, तीन नहीं, बल्कि चार फोल्डेबल डिवाइस करने की तैयारी कर रहा है। इन चार फोन्स में से एक ट्राई-फोल्ड मॉडल भी हो सकता है। यह ट्राई-फोल्ड फोन दोनों तरफ से मुड़ेगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
Samsung का धमाका: इस साल उठाने वाला है 4 नए Foldable फोन से पर्दा, तीन बार फोल्ड होने वाला फोन भी शामिल

Samsung can Launch Four Foldable Smartphones: अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन लवर हैं और अपने लिए इस साल एक नया फोल्ड फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि सैमसंग इस साल 2025 में दो नहीं, तीन नहीं, बल्कि चार फोल्डेबल डिवाइस करने की तैयारी कर रहा है। इन चार फोन्स में से एक ट्राई-फोल्ड मॉडल भी हो सकता है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक नए लाइनअप में गैलेक्सी जेड फ्लिप 7, गैलेक्सी जेड फोल्ड 7, गैलेक्सी जेड फ्लिप एफई और मोस्ट-अवेटेड गैलेक्सी ट्राई-फोल्ड के शामिल होने की उम्मीद है।

गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 की 2 लाख यूनिट लाएगा सैमसंग

ट्राइ-फोल्ड मॉडल, जिसके बारे में वर्षों से अफवाह है। सैमसंग गैलेक्सी ट्राइ-फोल्ड फोन के 9.9 से 10 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो मौजूदा गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 से काफी बड़ा है। अभी सैमसंग ने ट्राइ-फोल्ड डिवाइस की 200,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन करने की प्लानिंग की है। ट्राई-फोल्ड फोन दोनों तरफ से मुड़ेगा।

ये भी पढ़ें:Jio, Airtel, Vi, BSNL यूजर्स की हुई मौज, अब 20 रुपए में 30 दिन तक चालू रहेगा SIM

सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन भी ला सकता है सैमसंग

इन दो फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ, सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप FE लॉन्च कर सकता है - जिसमें FE का मतलब संभवतः फैन एडिशन है - जिसका उद्देश्य फोल्डेबल को अधिक किफायती बनाना है। यह कदम सैमसंग को मोटोरोला और टेक्नो जैसे ब्रांडों को टक्कर देने में मदद कर सकता है, जो पहले से ही किफायती फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल पेश कर रहे हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज कल हो रही लॉन्च

वहीं सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज 22 जनवरी को लॉन्च होगी। इस इवेंट में सैमसंग नई एआई तकनीक के साथ सैमसंग की गैलेक्सी S सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इवेंट को Samsung.com, Samsung Newsroom और Samsung के YouTube चैनल पर भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे शुरू होगा।

ये भी पढ़ें:₹8000 से कम में खरीदें 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले Samsung के बेस्ट फोन्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें