Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Old Samsung Smartphones get latest AI features here is what Galaxy S21 Series update brings

Samsung के पुराने फोन में AI फीचर्स का मजा, लेटेस्ट अपडेट पाकर झूम उठे यूजर्स

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग की ओर से अब पुराने डिवाइसेज में भी AI फीचर्स का फायदा दिया जा रहा है। कंपनी Galaxy S21 सीरीज को नए अपडेट के साथ खास फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Tue, 14 May 2024 10:59 PM
share Share

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग अपने डिवाइसेज में इस साल Galaxy AI फीचर्स लेकर आई है और अब कंपनी पुराने डिवाइसेज में भी कुछ AI फीचर्स का फायदा देने जा रही है। कंपनी ने अब भारत में तीन साल पहले लॉन्च हुई Galaxy S21 सीरीज के लिए अब OneUI 6.1 अपडेट रिलीज कर दिया है। अब तक यह अपडेट यूरोप, अमेरिका और कंपनी की होम कंट्री में ही मिल रहा था। इस लाइनअप को सैमसंग ने साल 2021 में लॉन्च किया था।

तीन साल पहले आए Galaxy S21 लाइनअप के डिवाइसेज को लेटेस्ट अपडेट के बाद कई AI फीचर्स का फायदा मिलने लेगा। लाइनअप के तीनों मॉडल्स को जो अपडेट मिला है, उनका फर्मवेयर वर्जन क्रम से- G996BXXUAGXDA, G996BOXMAGXDA और G996BXXUAGXDA है। यह अपडेट साइज में करीब 2.2GB का है और इसके साथ डिवाइसेज को अप्रैल का सिक्योरिटी पैच मिला है। हालांकि, लाइनअप के फैन एडिशन मॉडल Galaxy S21 FE को यह अपडेट अब तक नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें:मौका! 148 रुपये में 20 से ज्यादा OTT का मजा, करोड़ों Airtel यूजर्स की चांदी

पुराने सैमसंग यूजर्स भी कर पाएंगे 'सर्कल टू सर्च'

सैमसंग स्मार्टफोन्स में मिले AI फीचर्स में से सबसे ज्यादा सर्कल-टू-सर्च चर्चा में रहा है और दूसरे एंड्रॉयड डिवाइसेज में भी जल्द यह विकल्प मिल सकता है। यह फीचर स्क्रीन पर दिख रहे किसी ऑब्जेक्ट के बारे में सर्च करने का विकल्प उसके चारों ओर सर्कल बनाने पर देता है। यह फीचर गूगल लेंस की टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करता है। इसकी मदद से आसानी से इमेजेस से टेक्स्ट कॉपी करने या सर्च करने जैसे काम किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:50MP सेल्फी कैमरा वाले इन फोन्स पर गजब डिस्काउंट, टॉप लिस्ट में Samsung भी

पुराने सैमसंग डिवाइसेज में इस फीचर का फायदा तो मिलेगा ही, साथ ही यूजर्स कई AI पावर्ड एडिटिंग फीचर्स भी इस्तेमाल कर पाएंगे। इन फीचर्स को इस्तेमाल करने का विकल्प यूजर्स को बिल्ट-इन गैलरी ऐप में मिलेगा। इसके अलावा बिल्ट-इन वीडियो एडिटर में भी कई फीचर्स शामिल किए गए हैं। लेटेस्ट अपडेट के बाद सैमसंग हेल्थ ऐप में कुछ सुधार देखने को मिलेंगे और कैलेंडर ऐप में यूजर्स हर डेट के लिए दो कस्टम स्टिकर्स इस्तेमाल कर पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें