Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Best Deal of Amazon Festival Sale buy this samsung best selling smartphone at just 10299 rupees have 6000mah battery

केवल ₹10299 में खरीदें Samsung का 6000mAh बैटरी फोन, Sale में होगा 3200 रुपये सस्ता

अगर आप दिवाली से पहले सस्ते में एक अच्छा फोन लेना चाहते हैं तो Samsung Galaxy M15 5G आपकी पसंद बन सकता है। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इस फोन को 3200 रुपये सस्ते में बेचा जाएगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 07:31 PM
share Share
Follow Us on

बजट सेगमेंट में सैमसंग के स्मार्टफोन्स को बहुत पसंद किया जाता है। ऐसे में अगर आप दिवाली से पहले सस्ते में एक अच्छा फोन लेना चाहते हैं तो Samsung Galaxy M15 5G आपकी पसंद बन सकता है। इस फोन को 27 सितंबर से शुरू होने वाली अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में सस्ते में बेचा जाएगा। डिस्काउंट प्राइस की घोषणा अमेजन से कर दी है। ऐसे अगर आप बड़ी बैटरी और बढ़िया कैमरे वाला ये फोन खरीदना चाहते हैं तो अभी से फोन को विशलिस्ट कर लें। चलिए आपको बताते हैं Samsung Galaxy M15 5G पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में:

 

Samsung Galaxy M15 5G अमेजन में सेल मिलेगा गजब के डिस्काउंट पर

अमेजन द्वारा जारी पोस्ट के मुताबिक अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में Galaxy M15 5G 10,299 रुपये में मिलेगा। बता दें कि इस फोन को 13,499 रुपये के बेस प्राइस पर लॉन्च किया गया है। जिससे ये साफ़ है कि आपको इस फोन पर 3200 रुपये की छूट मिल जाएगी। सैमसंग के इस फोन को आप ब्लू टोपाज़, स्टोन ग्रे, Celestical ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:20,000 रुपये से कम में Samsung लाया शानदार फोन, मिलेगा 50MP फ्रंट-50MP बैक कैमरा
सैमसंग का यह फोन अमेजन की फेस्टिव सेल में मिलेगा इतने रुपये में

 

Samsung Galaxy M15 5G के फीचर्स

डिस्प्ले की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच मिलता है। सैमसंग के इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट देता है।

सैमसंग गैलेक्सी M15 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा है, 5MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का शूटर है। इस फोन में सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा है। वहीं बैटरी की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी M15 5G में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी है।

 

ये भी पढ़ें:पहली बार 6250 रुपये सस्ता मिलेगा Samsung का 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा बेस्ट फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें