मौसम के हिसाब से बदलेगा फोन का वॉलपेपर, सैमसंग ला रहा यूनिक फीचर, बारिश का देगा अलर्ट
सैमसंग अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए एक बेहतरीन फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर आपके क्षेत्र के मौसम से हिसाब से वॉलपेपर का डिजाइन बदलेगा। यह फीचर यूजर्स के क्षेत्र में वर्तमान मौसम के आधार पर धूप, कोहरा, बादल, बरसात या बर्फीली बैकग्राउंड को बदल सकता है।
कैसा हो अगर आपके फोन का वॉलपेपर, मौसम के हिसाब से चेंज हो जाए? सैमसंग अब कुछ ऐसा ही इनोवेशन करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए एक बेहतरीन फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर आपके क्षेत्र के मौसम से हिसाब से वॉलपेपर का डिजाइन बदलेगा। एक नए पेटेंट से पता चला है कि कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके एक नया वेदर चेजिंग वॉलपेपर फीचर ला सकती है। चलिए जानते हैं कैसे काम करेगा यह नया फीचर…
वेदर चेंजिंग इफेक्ट के साथ सैमसंग गैलेक्सी AI वॉलपेपर
पेटेंट को 91मोबाइल्स ने यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट एप्लीकेशन पब्लिकेशन में देखा। पेटेंट फाइलिंग को देखते हुए, सैमसंग अब वॉलपेपर के साथ एक यूनिक इनोवेशन करने जा रही है। सैमसंग का नया AI पावर्ड वॉलपेपर खुद-ब-खुद अपना बैकग्राउंड डिजाइन को बदल सकता है, और यह दिन के समय और मौसम के हिसाब से बदलता है। इस वॉलपेपर के कुछ स्केच भी सामने आए हैं, जो बताते हैं कि यह फीचर कैसे काम करता है।
बारिश का अलर्ट भेजेगा और छाता ले जाने का सुझाव देगा
हम दिन के समय जैसे भोर, सुबह, दोपहर, शाम और रात के आधार पर वॉलपेपर को अपने आप बदलते हुए देख सकते हैं। मौसम का पता लगाने की सुविधा के कारण, यह फीचर यूजर्स के क्षेत्र में वर्तमान मौसम के आधार पर धूप, कोहरा, बादल, बरसात या बर्फीली बैकग्राउंड को बदल सकता है। इस फंक्शन में संभवतः मौसम ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म के साथ इंटीग्रेशन शामिल हो सकता है। विशेष रूप से, पेटेंट तस्वीरों से यह भी पता चला है कि यह फीचर एक अलर्ट भेजेगी जो यूजर्स को बारिश का पता चलने पर छाता ले जाने का सुझाव देगी।
जेनरेटिव एआई तकनीक का उपयोग करेगा फीचर
कहा जा रहा है कि, सैमसंग इमेज/वॉलपेपर बैकग्राउंड को पढ़ने के लिए जेनरेटिव एआई का उपयोग करेगा ताकि क्षेत्र, उसका समय और मौसम की पहचान की जा सके। इसके बाद यह ओरिजनल बैकग्राउंड के ऊपर समय और मौसम में होने वाले बदलावों को दर्शाने के लिए मॉडिफाइड इमेज तैयार कर सकता है। यह एक बहुत ही यूनिक कॉन्सैप्ट है। हालांकि, यह अभी भी पेटेंट फेज में है इसलिए यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि कंपनी वास्तव में इस तरह के फीचर पर काम कर रही है या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।