Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple to pay nearly 814 crore to settle lawsuit accusing siri for eavesdropping

ऐप्पल सिरी पर यूजर्स की बातें सुनने का आरोप, देना पड़ सकता है 814 करोड़ का मुआवजा

Apple ने एक मुकदमे का निपटारा करने के लिए 95 मिलियन डॉलर (करीब 814 करोड़) का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की है। कंपनी पर आईफोन और अन्य ऐप्पल डिवाइसेस यूजर्स की बातचीत सुनने के लिए अपने वर्चुअल असिस्टेंट सिरी का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 08:07 AM
share Share
Follow Us on

Apple ने एक मुकदमे का निपटारा करने के लिए 95 मिलियन डॉलर (करीब 814 करोड़) का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की है, जिसमें कंपनी पर अपने आईफोन और अन्य ट्रेंडी डिवाइसेस का उपयोग करने वाले लोगों की बातचीत सुनने के लिए अपने वर्चुअल असिस्टेंट सिरी का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है।

ऐप्पल पर चुपके से यूजर्स की बातचीत सुनने का आरोप

एपीन्यूज के मुताबिक, ओकलैंड, कैलिफोर्निया की संघीय अदालत में मंगलवार को दायर प्रस्तावित समझौते से पांच साल पुराने मुकदमे का समाधान हो जाएगा, जिसमें आरोप लगाया गया था कि ऐप्पल ने एक दशक से अधिक समय तक आईफोन और वर्चुअल असिस्टेंट से लैस अन्य डिवाइसेस के माध्यम से बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए सिरी को चुपके से एक्टिवेट किया।

रिकॉर्ड की गई कुछ बातचीत विज्ञापनदाताओं को दी

यह कथित रिकॉर्डिंग तब भी हुई जब लोगों ने ट्रिगर शब्दों, "अरे, सिरी" के साथ वर्चुअल असिस्टेंट को एक्टिवेट करने की कोशिश नहीं की। मुकदमे में दावा किया गया कि रिकॉर्ड की गई कुछ बातचीत को विज्ञापनदाताओं के साथ शेयर किया गया ताकि वे अपने प्रोडक्ट्स को उन लोगों को बेच सकें जिनकी उन प्रोडक्ट्स और सर्विसेस में अधिक रुचि होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:दानवीर बने एलन मस्क, चैरिटी में दिए 960 करोड़ के टेस्ला शेयर्स, इसलिए लिया फैसला

अक्सर प्राइवेसी की रक्षा का दावा करती है कंपनी

सिरी की जासूसी करने के आरोप ऐप्पल की अपने ग्राहकों की प्राइवेसी की सुरक्षा करने की प्रतिबद्धता के विपरीत हैं। ऐप्पल इस समझौते में किसी भी तरह की गलती को स्वीकार नहीं कर रहा है, जिसे अभी भी यू.एस. डिस्ट्रिक्ट जज जेफरी व्हाइट द्वारा अप्रूव किया जाना है। मामले में वकीलों ने शर्तों की समीक्षा के लिए 14 फरवरी को ओकलैंड में कोर्ट की सुनवाई निर्धारित करने का प्रस्ताव रखा है।

मुआवजे में यूजर्स को मिलेंगे इतने पैसे

यदि समझौते को मंजूरी मिल जाती है, तो 17 सितंबर, 2014 से लेकर पिछले साल के अंत तक iPhone और अन्य Apple डिवाइस रखने वाले लाखों उपभोक्ता क्लेम फाइल कर सकते हैं। हर उपभोक्ता को समझौते के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक सिरी-इनेबल्ड डिवाइस के लिए $20 (करीब 1700 रुपये) तक मिल सकते हैं, हालांकि क्लेम के वॉल्यूम के आधार पर भुगतान कम या अधिक किया जा सकता है। कोर्ट के डॉक्यूमेंट्स में अनुमान के अनुसार, केवल 3% से 5% पात्र उपभोक्ताओं द्वारा दावे दायर करने की उम्मीद है। पात्र उपभोक्ता अधिकतम पांच डिवाइसेस पर मुआवजा मांगने तक सीमित रहेंगे।

ये भी पढ़ें:अब फाइनेंशियल स्कैम पर लगेगी लगाम, गूगल 15 जनवरी को अपडेट विज्ञापन पॉलिसी

यह समझौता ऐप्पल द्वारा सितंबर 2014 से अर्जित 705 बिलियन डॉलर (करीब 60 लाख करोड़) के मुनाफे का एक छोटा सा हिस्सा है। यह उस लगभग 1.5 बिलियन डॉलर (करीब 12,800 करोड़) का एक अंश भी है, जिसका उपभोक्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने अनुमान लगाया था कि यदि कंपनी वायरटैपिंग और अन्य गोपनीयता कानूनों का उल्लंघन करती पाई जाती है, तो ऐप्पल को यह भुगतान करना पड़ सकता है, यदि मामला सुनवाई के लिए जाता है।

अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, मुकदमा दायर करने वाले वकील अपनी फीस और अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए सेटलमेंट फंड से 29.6 मिलियन डॉलर (253 करोड़) तक की राशि की मांग कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें