Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy Watch4 Classic worth 38000 rupees in just 8749 rupees on amazon do not miss the deal

₹8749 में लूट लो 38000 रुपये वाली Samsung Galaxy Watch4 Classic स्मार्टवॉच, बड़ा मौका

सैमसंग का प्रीमियम वियरेबल Samsung Galaxy Watch4 Classic ग्राहकों को अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस स्मार्टवॉच को करीब 38,000 रुपये के लॉन्च प्राइस के मुकाबले 9000 रुपये से भी सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानWed, 29 May 2024 10:16 PM
share Share
Follow Us on
₹8749 में लूट लो 38000 रुपये वाली Samsung Galaxy Watch4 Classic स्मार्टवॉच, बड़ा मौका

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung के पास वियरेबल्स और स्मार्टवॉच का बड़ा पोर्टफोलियो है और इसके स्मार्टवॉच मॉडल्स खूब पसंद किए जाते हैं। हालांकि, प्रीमियम कीमत पर आने के चलते इन वियरेबल्स को हर यूजर आसानी से नहीं खरीद पाता। हम आपका काम आसान बनाने के लिए बेस्ट सैमसंग स्मार्टवॉच डील लेकर आए हैं।

Samsung Galaxy Watch4 Classic स्मार्टवॉच को ग्राहक बंपर डिस्काउंट के चलते केवल 8,749 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसे 38 हजार रुपये के करीब MRP पर लॉन्च किया गया था। इस वियरेबल की खास बात प्रीमियम फीचर्स और फिनिश के अलावा इसका रोटेटिंग डायल है, जिसका इस्तेमाल नेविगेशन के लिए किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:32MP सेल्फी कैमरा वाला Samsung फोन सस्ते में, यहां मिल रही 3000 रुपये की छूट

Amazon पर लिमिटेड टाइम डील

सैमसंग की प्रीमियम स्मार्टवॉच ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर लिमिटेड टाइम डील के चलते सबसे सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसकी कीमत लॉन्च के वक्त 37,999 रुपये रखी गई थी लेकिन Classic मॉडल को अब अमेजन ने 9,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया है। इस लिमिटेड टाइम डील के साथ कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

बैंक ऑफर्स की बात करें तो Axis Bank और चुनिंदा बैंक्स के कार्ड से भुगतान करने की स्थिति में 1,250 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत महज 8,749 रुपये रह जाएगी। इस वियरेबल को कई कलर ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प मिल रहा है और LTE कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें:32MP सेल्फी कैमरा वाला Samsung फोन सस्ते में, यहां मिल रही 3000 रुपये की छूट

Galaxy Watch4 Classic के फीचर्स

सैमसंग Galaxy Watch4 Classic में 4.6 सेंटीमीटर का डिस्प्ले दिया गया है और यह प्रीमियम बिल्ड और फिनिश ऑफर करती है। इसमें ECG, SpO2 और BIA सेंसर शामिल हैं, जो स्वास्थ्य और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए काम आते हैं। यह स्मार्टवॉच Google Assistant और Bixby को भी सपोर्ट करती है, जिससे यूजर्स आप अपने स्मार्टवॉच से ही स्मार्ट होम डिवाइस को नियंत्रित कर सकें। इसमें ढेरों WearOS ऐप्स डाउनलोड किए जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें