Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy A55 5G gets 3000 rupees cheaper on Amazon with these offers

32MP सेल्फी कैमरा वाला Samsung फोन सस्ते में, यहां मिल रही 3000 रुपये की सीधी छूट

अगर आप Samsung Galaxy A55 5G खरीदने की सोच रहे हैं, तो अच्छा मौका मिल रहा है। Amazon पर बैंक कार्ड के जरिए मिल रही छूट के साथ, आप इसे 3000 रुपये तक कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानWed, 29 May 2024 03:08 PM
share Share

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग का भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में जलवा बरकरार है और इसके फोन खूब खरीदे जाते हैं। अब ग्राहकों को 32MP सेल्फी कैमरा वाला Galaxy A55 5G बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भुगतान की स्थिति में सीमित समय के लिए फोन 3000 रुपए सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A55 5G का सबसे बड़ा हाइलाइट इस फोन का कैमरा सेटअप है। फोन के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी लेंस वाला कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ढेरों AI आधारित फोटोग्राफी और एडिटिंग फीचर्स मिल जाते है। 32MP सेल्फी कैमरा वाले इस स्मार्टफोन में बैकग्राउंड ब्लर, रिमास्टर और रिमूव रिफ्लेक्शन जैसे खास फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:50MP सेल्फी कैमरा वाला नया Samsung फोन, खुश कर देगी Galaxy F55 5G की कीमत

इस तरह मिलेगा डिस्काउंट का फायदा

Galaxy A55 5G स्मार्टफोन पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की और से 3,000 रुपये की छूट दी रही है। फोन का टॉप वेरियंट 45,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, लेकिन अब आप इसे 3000 रुपये की छूट के बाद 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह छूट HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ-साथ OneCard और IDFC क्रेडिट कार्ड पर भी दी जा रही है।

बेस वेरियंट को 39,999 रुपये के बजाय बैंक ऑफर के साथ 36,999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है। यह प्रीमियम फोन ऑसम आइसब्लू और ऑसम नेवी कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। बैंक ऑफर के विकल्प के तौर पर ग्राहक एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी ले सकते हैं, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।

ये भी पढ़ें:क्या आपके पास है इस बैंक का कार्ड? ₹14,000 सस्ते में खरीद सकते हैं Samsung फोन

ऐसे हैं Galaxy A55 5G के मुख्य स्पेसिफिकेशंस

5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की सुरक्षा के साथ दिया गया है। यह फोन पावरफुल Exynos 1480 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज ऑफर करता है। बैक पैनल पर 50MP मेन सेंसर OIS के साथ मिलता है। मॉड्यूल में 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP मैक्रो लेंस मिलता है।

32MP सेल्फी कैमरा वाले सैमसंग फोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 25W चार्जिंग के साथ दी गई है। साथ ही इसे IP67 रेटिंग मिली हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें