इंतजार खत्म: आज खुलेगा Samsung का पिटारा, लॉन्च होंगे ढेर सारे नए प्रोडक्ट, यहां देखें लाइव इवेंट
Samsung Galaxy Unpacked Event 2024: सैमसंग आज अपना एनुअल गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Galaxy Watch 7 और Buds 3 के साथ Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी।
इंतजार खत्म, सैमसंग आज बाजार में अपने ढेर सारे प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए तैयार है। दरअसल, सैमसंग आज अपना एनुअल गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट होस्ट करेगा, जहां वे अपने नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगा। कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि वे लॉन्च इवेंट के दौरान Galaxy Watch 7 और Galaxy Buds 3 के साथ Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी। यह इवेंट पेरिस में हो रहा है और इवेंट में कंपनी इन प्रोडक्ट्स की कीमत का भी खुलासा करेगी।
यहां हम आपको यह भी बता रहे हैं कि आप कैसे इस इवेंट को लाइव देख पाएंगे। चलिए डिटेल में बताते हैं सैमसंग के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के बारे में सबकुच...
सैमसंग अनपैक्ड इवेंट 2024 कैसे देखें?
जैसा कि हम बता चुके हैं, सैमसंग आज (10 जुलाई, 2024) को पेरिस में अपना गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 आयोजित करेगा। इवेंट दोपहर 3 बजे CEST (भारतीय समय अनुसार शाम 6:30 बजे) शुरू होगा। यूजर्स इस इवेंट को सैमसंग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे कि यूट्यूब और एक्स (पहले ट्विटर) और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव देख पाएंगे। आपकी सुविधा के लिए हम नीचे सैमसंग के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल का लिंक दे रहे हैं।
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में क्या क्या लॉन्च होंगा?
सैमसंग ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि वह अनपैक्ड इवेंट के दौरान Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6, Galaxy Watch 7 सीरीज और Galaxy Buds 3 को लॉन्च करेगा। इवेंट में कंपनी Galaxy Ring भी पेश कर सकती है। चलिए डिटेल में बताते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में सबकुछ...
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6
ब्रांड अपनी फोल्डेबल लाइनअप को अपग्रेड कर रहा है। सैमसंग ने बताया कि वह लॉन्च इवेंट के दौरान गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 को लॉन्च करेगी।
गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में अपने पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर डिजाइन देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि फोन में 7.6 इंच का बड़ा डायनामिक एमोलेड 2x इनर डिस्प्ले और 6.3 इंच की आउटर स्क्रीन होगी। दोनों स्क्रीन में 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट हो सकता है और कवर डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट होने की संभावना है। फोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड वन यूआई 5 होने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए, रियर में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है।
कहा जा रहा है कि कवर डिस्प्ले में 10-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा होगा, जबकि इनर डिस्प्ले में 4-मेगापिक्सेल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा होगा। फोन में 4400 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है, और इस मॉडल में एस-पेन सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 6
इवेंट में सैमसंग, गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 भी लॉन्च करेगी। कहा जा रहा है कि सैमसंग के आने वाले फ्लिप फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस मेन डिस्प्ले होगा, जो 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। बाहरी डिस्प्ले अपने पिछले मॉडल से बड़ी हो सकता है।
यह भी कहा जा रहा है कि फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड वनयूआई पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और 12-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 10-मेगापिक्सेल का कैमरा होगा। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी होने की बात कही गई है और फोन 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज
कंपनी गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज के साथ अपनी नेक्स्ट जनरेशन वियरेबल्स को भी लॉन्च कर करेगी। ब्रांड कथित तौर पर सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है, जो ऐप्पल वॉच अल्ट्रा सीरीज को टक्कर दे सकता है। गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा और गैलेक्सी वॉच 7 के वन यूआई 6 वॉच और 3D ग्लास डायल के साथ आने की उम्मीद है। कंपनी इनमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ 3 एनएम एक्सीनॉस W1000 चिपसेट दे सकती है।
गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा में 327 पीपीआई डेनसिटी के साथ 1.5-इंच (480×480 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसमें टाइटेनियम केस और सफायर ग्लास पैनल मिल सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 590 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
40 एमएम गैलेक्सी वॉच 7 में 330 पीपीआई पिक्सेल डेनसिटी के साथ 1.3-इंच (432×432 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले होगा, जबकि 44 एमएम मॉडल में 327 पीपीआई के साथ 1.5-इंच (480×480 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। इसमें एल्युमिनियम आर्मर केस और सैफायर ग्लास मिल सकता है। सैमसंग 40 एमएम मॉडल में 300 एमएएच की बैटरी और 44 एमएम मॉडल में 425 एमएएच की बैटरी पैक कर सकती है। दोनों मॉडल में तेज वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी रिंग
लॉन्च इवेंट के दौरान ब्रांड अपनी गैलेक्सी रिंग भी पेश कर सकता है। सैमसंग स्मार्ट रिंग में हेल्थ से जुड़े कई दिलचस्प फीचर्स और ट्रैकिंग फीचर्स हो सकते हैं। स्मार्ट रिंग स्कीन के माध्यम से शरीर के तापमान को मापने की पेशकश कर सकती है। माना जा रहा है कि रिंग के माध्यम से यूजर्स अपने स्ट्रेस लेवल और हार्ट रेट की निगरानी कर पाएंगे। स्मार्ट रिंग के सैमसंग हेल्थ ऐप के साथ मिलकर काम करने की भी उम्मीद है ताकि खर्राटों का पता लगाने जैसी क्षमताएं मिल सकें।
रिंग के नौ साइज में उपलब्ध होने की उम्मीद है, साथ ही यह तीन कलर्स: ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर में आ सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें एक एलईडी इंडिकेटर भी शामिल हो सकता है जो बैटरी और चार्जिंग स्टेटस के बारे में जानकारी देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।