16 जुलाई को OnePlus मचाने वाला है तहलका, लॉन्च करने जा रहा धाकड़ फोन, पैड, इयरबड्स, वॉच
OnePlus, 16 जुलाई को अपने समर लॉन्च इवेंट की मेजबानी कर रहा है और कंपनी ने हाल ही में उन प्रोडक्ट्स की घोषणा की है जिन्हें इस इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus, 16 जुलाई को अपने समर लॉन्च इवेंट की मेजबानी कर रहा है और कंपनी ने हाल ही में उन प्रोडक्ट्स की घोषणा की है जिन्हें इस इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। चीनी टेक कंपनी ने अब सभी प्रोडक्ट्स के मुख्य फीचर्स का खुलासा कर दिया है: इस इवेंट में वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन, वनप्लस पैड 2 टैबलेट, वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो और वनप्लस वॉच 2आर पेश होने वाले हैं। आइए अब आपको लॉन्च से पहले इन सभी प्रोडक्ट्स के बारे में डिटेल में बताते हैं:
OnePlus Nord 4
वनप्लस नॉर्ड 4, वनप्लस नॉर्ड सीरीज का नया फोन है। यह फोन 7.99 मिमी के साथ आने वाला अब तक का सबसे पतला वनप्लस नॉर्ड है। यह 5G फोन वनप्लस का एकमात्र फोन होगा जो मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन के साथ आएगा। वनप्लस नॉर्ड 4 की कीमत तो फ्लैगशिप फोन वाली नहीं लेकिन फिर भी इस फोन में फ्लैगशिप फोन जैसे फीचर्स मिलेंगे।
OnePlus Pad 2
वनप्लस पैड 2, वनप्लस की टैबलेट फैमिली का नया मेंबर होगा। इससे पहले वनप्लस पैड और वनप्लस पैड गो लॉन्च कर चुका है। इस पैड में 12.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।
OnePlus Nord Buds 3 Pro
वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो कंपनी के मिड-रेंज एएनसी ईयरबड्स होंगे। इन बड्स को दो शानदार कलर - स्टारी ब्लैक और सॉफ्ट जेड - में उपलब्ध कराया जाएगा। बड्स 49 डीबी तक के नॉइज कैंसलेशन और 4,000 हर्ट्ज तक की अल्ट्रा-वाइड फ़्रीक्वेंसी रेंज के साथ मिलेगी।
OnePlus Watch 2R
वनप्लस वॉच 2आर बेहद सफल वनप्लस वॉच 2 का फॉलो अप है। वनप्लस वॉच 2आर केवल 100 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी, इसमें अल्ट्रा-सटीक डुअल-फ़्रीक्वेंसी जीपीएस भी है। OnePlus Watch 2R एक प्रीमियम डिज़ाइन के साथ, यह दो आकर्षक रंगों में आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।