Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy s25 ultra tipped to come in four colour option and tweaked design

चार कलर में आ सकता है Samsung Galaxy S25 Ultra, डिजाइन भी चेंज; सामने आई तस्वीर

सैमसंग अपने फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy S25 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन के कलर ऑप्शन की डिटेल सामने आ गई है। देखें क्या होगा खास…

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 05:07 PM
share Share

सैमसंग अपने फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy S25 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसे गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के सक्सेसर के तौर पर उतारा जाएगा, जो जनवरी में आया था। इस साल, सैमसंग द्वारा अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के डिजाइन में बदलाव किए जाने की उम्मीद है, और कथित गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के रेंडर अब ऑनलाइन सामने आए हैं, जिससे हमें अंदाजा हो गया है कि फोन से क्या उम्मीद की जा सकती है। गैलेक्सी S25 सीरीज के टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल को चार कलरवे में आने की भी उम्मीद है, जो पहले लीक हो चुके हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra डिजाइन और कलर ऑप्शन (संभावित)

Samsung Galaxy S25 Ultra

टेक्नीजो कॉन्सेप्ट (@technizoconcept) द्वारा एक्स पर शेयर किए गए डिजाइन रेंडर्स में सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को थोड़े से बदले हुए डिजाइन के साथ दिखाया गया है, जिसमें सबसे ज्यादा ध्यान देने योग्य बदलाव गोल कोने हैं। हालांकि, यह उम्मीद की जा रही है कि यह मौजूदा पीढ़ी के फ्लैगशिप फोन पर देखे गए सपाट किनारों को बनाए रखेगा, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के कोने थोड़े गोल हो सकते हैं, जिससे इसे पकड़ना आसान हो जाएगा।

रेंडर में स्मार्टफोन का रियर पैनल भी दिखाया गया है, जिसमें रियर कैमरा मॉड्यूल का क्लोज-अप व्यू भी शामिल है। गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में हर कैमरा लेंस के चारों ओर मोटे रिंग होने की संभावना है, और ये एक्स पर शेयर की गई तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं।

डिजाइन रेंडर में से केवल एक में सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा का डिस्प्ले दिखाया गया है, जिसमें एक फ्लैट स्क्रीन दिखाई देती है। यह भी उम्मीद है कि यह गैलेक्सी AI फीचर्स के लिए आउट-ऑफ-द-बॉक्स सपोर्ट के साथ आएगा। हम सभी लीक हुई तस्वीरों में एस पेन भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:पूरे 395 दिन चलेगा यह रिचार्ज, खर्च 6 रुपये रोज, फ्री कॉल्स और 790GB डेटा भी

पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि गैलेक्सी S25 अल्ट्रा चार कलर ऑप्शन में आएगा - टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ब्लू, टाइटेनियम ग्रे और टाइटेनियम सिल्वर। यह पिछले महीने DSCC के सीईओ रॉस यंग के प्रेडिक्शन से मेल खाता है कि फोन को उन्हीं कलर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।

फोन को हाल ही में गीकबेंच पर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप के साथ देखा गया था, जिसमें गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की तुलना में परफॉर्मेंस में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बारे में अधिक जानकारी इसके डेब्यू से पहले के हफ्तों में सामने आने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें