Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl 395 days validity prepaid plan offer unlimited data and calling

पूरे 395 दिन चलेगा यह रिचार्ज, खर्च 6 रुपये रोज, फ्री कॉल्स और 790GB डेटा भी

BSNL के पास अपने ग्राहकों के लिए 395 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे यूनिक प्रीपेड प्लान है। इसकी कीमत 2500 रुपये से भी कम है। इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा यानी कुल 790GB डेटा मिलेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 03:51 PM
share Share
Follow Us on

बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते, तो BSNL के पास अपने ग्राहकों के लिए एक यूनिक प्रीपेड प्लान है। यह प्लान सालभर यानी 365 दिनों से भी ज्यादा की वैलिडिटी के साथ आता है और इसकी कीमत 2500 रुपये से भी कम है। हम जिस प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसमें ग्राहकों को रोज 2GB डेटा के साथ सभी नेटवर्क अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल के 2399 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में। चलिए डिटेल में जानते हैं इस प्लान में क्या-क्या मिलता है....

बीएसएनएल 2399 रुपये प्रीपेड प्लान

बीएसएनएल का यह प्रीपेड प्लान 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है यानी इस प्लान में करीब 400 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। कीमत औ वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 6 रुपये के लगभग आएगा जबकि महीने का खर्च 30 रुपये के लगभग आएगा। यह बीएसएनएस का सबसे लंबी वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान है और ऐसे प्लान अन्य किसी टेल्को के पास नहीं है।

ये भी पढ़ें:20 हजार से कम में मिल रहे ये तीन धांसू स्मार्टफोन, सभी में 50MP कैमरा; लिस्ट

मिलेगा कुल 790GB डेटा

इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2GB डेटा मिलता है। यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को कुल 790GB डेटा मिलेगा। डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40kbps रह जाती है। प्लान में ग्राहकों को डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान में ग्राहकों को हार्डी गेम्स+चैलेंजर एरिना गेम्स+गेमऑन एस्ट्रोटेल+गेमियम+लिस्टन पोडोकास्ट+जिंग म्यूजिक+बीएसएनएल ट्यून्स जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि डेली एसएमएस लिमिट समाप्त हो जाने के बाद लोकल के लिए 80 पैसे प्रति एसएमएस, नेशनल के लिए 1.20 रुपये प्रति एसएमएस और इंटरनेशनल के लिए 6 रुपए प्रति एसएमएस चार्ज देना होगा।

(फोटो क्रेडिट-जियो)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें