Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy S25 series users may have to pay extra to experience latest Qi2 wireless charging

Samsung यूजर्स को झटका! बेहतर चार्जिंग के लिए खर्च करने होंगे पैसे, खरीदने पड़ेगा केस

टेक कंपनी सैमसंग का नया फ्लैगशिप फोन Galaxy S25 Ultra जल्द लॉन्च होने वाला है और इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। सामने आया है कि लेटेस्ट Qi2 स्टैंडर्ड्स का फायदा चाहिए तो यूजर्स को बड़ी रकम खर्च करनी होगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 04:24 PM
share Share
Follow Us on

साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung के अगले फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy S25 सीरीज से जुड़े लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं और कंपनी ने अब यूजर्स को झटका दिया है। बेशक नए फ्लैगशिप फोन्स को लेटेस्ट Qi2 मैग्नेटिक चार्जिंग स्टैंडर्ड का सपोर्ट दिया गया है लेकिन इसका फायदा पाने के लिए ग्राहकों को अलग से पैसे खर्च करने होंगे। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि यूजर्स को वायरलेस चार्जिंग का पूरा फायदा चाहिए तो अलग से मैग्नेटिक केस खरीदना पड़ सकता है।

वायरलेस पावर कॉन्सॉर्टियम (WPC) की ओर से कन्फर्म किया गया है कि Qi2 स्टैंडर्ड के साथ बेहतर वायरलेस चार्जिंग का फायदा मिलेगा और अच्छी एफिसिएंसी के अलावा हीट मैनेजमेंट में भी सुधार किया गया है। हालांकि सैमसंग के नए डिवाइसेज में इसका पूरा फायदा लेने के लिए अलग से एक्सेसरी लगाना होगा। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि कंपनी अपने फ्लैगशिप डिवाइस की कीमत नहीं बढ़ाना चाहती और उसे पहले ही नए कंपोनेंट्स और चिपसेट के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:मौका! ₹35 हजार की छूट पर Galaxy S24+ खरीदने का मौका, गजब Samsung डील

मैग्नेटिक केस हो सकता है नया एक्सेसरी

Galaxy S25 Series के लीक्ड एक्सेसरीज की लिस्ट में एक 'मैग्नेटिक केस' शामिल है और इसके चलते नए हार्डवेयर से जुड़े कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि फ्लैगशिप फोन में Qi2 की मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट करने के लिए काफी हार्डवेयर नहीं मिलेगा और इसके लिए बाकी Qi2 कंपैटिबल वायरलेस चार्जर और एक्सेसरीज काम आएंगे। नया एक्सेसरी एक मैग्नेटिक केस हो सकता है और यह Qi2 लोगो के साथ पेश किया जाएगा।

वायरलेस चार्जिंग से जुड़े इस बदलाव के अलावा Samsung Galaxy S25 सीरीज की आलोचना इसके बैटरी स्पेसिफिकेशंस के चलते भी हो रही है। चीन के कंपल्सरी सर्टिफिकेशन (CCC) डाटा बेस से पता चला है कि Galaxy S25 Ultra में 4885mAh (करीब 5000mAh) बैटरी मिलेगी। ठीक इतनी ही बैटरी पिछले Galaxy S24 Ultra में भी मिल रही है। साफ है कि बैटरी और फास्ट चार्जिंग स्पीड दोनों में ही कोई बदलाव नहीं होने वाला, जिसे लेकर कई यूजर्स नाखुश हैं।

ये भी पढ़ें:मौका! अब तक की सबसे कम कीमत पर 200MP कैमरा और AI फीचर्स वाला Samsung फोन

आखिर में अगर डिजाइन की बात करें तो Galaxy S24 Ultra और Galaxy S25 Ultra के डिजाइन में भी ज्यादा अंतर नहीं होगा। दोनों में ही 200MP प्राइमरी कैमरा मिलता है और नई फ्लैगशिप सीरीज में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ अपग्रेड्स मिलने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें