200MP कैमरा, 16GB तक रैम के साथ आएगा गैलेक्सी S25 अल्ट्रा, लॉन्च से पहले डिटेल लीक
सैमसंग 22 जनवरी को होने वाले अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में नेक्स्ट जनरेशन गैलेक्सी एस-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लॉन्च से पहले एक विश्वसनीय टिप्स्टर ने कथित गैलेक्सी S25 अल्ट्रा मॉडल के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है।
सैमसंग 22 जनवरी को होने वाले अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में नेक्स्ट जनरेशन गैलेक्सी एस-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लॉन्च से पहले एक विश्वसनीय टिप्स्टर ने कथित गैलेक्सी S25 अल्ट्रा मॉडल के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। इसे लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस किया जा सकता है। मौजूदा गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की तरह, नए मॉडल में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली डायनामिक AMOLED 2X LTPO स्क्रीन होने की संभावना है। यह अपने पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ी ज्यादा वायरलेस चार्जिंग स्पीड के साथ आने वाला है।
Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेक्स (लीक के अनुसार)
विनपफ्यूचर के रोलैंड क्वांड्ट (@rquandt.bsky.social) ने ब्लूस्काई पर गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के सक्सेसर के स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। पोस्ट के अनुसार, आने वाले फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और एचडीआर10+ सपोर्ट के साथ डायनामिक एलटीपीओ एमोलेड 2X डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 2600 निट्स हो सकती है।
कहा जा रहा है कि गैलेक्सी S25 अल्ट्रा फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर चलेगा और यह तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा - 12GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB। कहा जा रहा है कि यह 45W वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। यह गैलेक्सी S24 अल्ट्रा द्वारा दी जाने वाली 15W वायरलेस चार्जिंग स्पीड से बेहतर होगा।
कथित गैलेक्सी S25 अल्ट्रा का डाइमेंशन 162.8×77.6×8.2 एमएम और वजन 219 ग्राम हो सकता है। बता दें कि, पिछले साल के मॉडल का डाइमेंशन 162.3×79.0×8.6 एमएम और वजन 232 ग्राम था।
सात कलर ऑप्शन में आ सकता है अल्ट्रा मॉडल
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा मॉडल के सात कलरवे में उपलब्ध होने की अफवाह है, जिसमें तीन ऑनलाइन एक्सक्लूसिव शेड शामिल हैं। कहा जा रहा है कि इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 200 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 10 मेगापिक्सेल का 3x टेलीफोटो कैमरा, 50 मेगापिक्सेल का 5x टेलीफोटो कैमरा और अपग्रेडेड 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल होगा। इसमें 5000mAh की बैटरी हो सकती है।
इवेंट में लॉन्च होंगे इतने सारे फोन
सैमसंग 22 जनवरी को सैन जोस में अपना अनपैक्ड इवेंट आयोजित कर रहा है और भारत में नए गैलेक्सी एस-सीरीज फोन के लिए प्री-रिजर्वेशन पहले से ही लाइव हैं। सैमसंग द्वारा जारी किए गए टीजर में चार डिवाइस एक दूसरे के बगल में दिखाई दे रहे हैं, जो हिंट देते हैं कि लॉन्च इवेंट के दौरान चार गैलेक्सी S25 मॉडल लॉन्च किए जाएंगे।
नई लाइनअप में सैमसंग गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा और एक नया गैलेक्सी S25 स्लिम मॉडल शामिल हो सकते हैं। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक आधिकारिक तौर पर आने वाले स्मार्टफोन के नामों की घोषणा नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।