इस दिन शुरू हो सकती है सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज की सेल, देखें कलर और स्टोरेज की डिटेल
Samsung Galaxy S25 सीरीज के 22 जनवरी को लॉन्च होने की उम्मीद है। इस दिन अपना गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने वाला है। एक टिप्स्टर ने यह खुलासा कर दिया है कि भारत में इन फोन्स की बिक्री कब शुरू होगी और ये कितने कलर्स और स्टोरेज ऑप्शन्स में आ सकते हैं
Samsung Galaxy S25 सीरीज के 22 जनवरी को लॉन्च होने की उम्मीद है। दरअसल, सैमसंग इस दिन अपना गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने वाला है और कहा जा रहा है कि इसी इवेंट में कंपनी अपनी नई S25 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। सीरीज में संभवतः बेस गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा वेरिएंट शामिल होंगे। पिछले कुछ हफ्तों में, अपकमिंग फोन्स के बारे में कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलने की उम्मीद है। अब, एक टिप्स्टर ने यह खुलासा कर दिया है कि भारत में इन फोन्स की बिक्री कब शुरू होगी और ये कितने कलर्स और स्टोरेज ऑप्शन्स में आ सकते हैं। चलिए नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...
Samsung Galaxy S25 Series की भारत में बिक्री (संभावित डेट)
सैमसंग ने इस महीने की शुरुआत में अपनी अपकमिंग गैलेक्सी एस-सीरीज के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि इस लाइनअप में सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के बेस, प्लस और अल्ट्रा ऑप्शन शामिल होंगे। टिप्स्टर इशान अग्रवाल (@ishanagarwal24) ने एक एक्स पोस्ट में दावा किया कि प्री-ऑर्डर किए गए गैलेक्सी S25 सीरीज हैंडसेट की डिलीवरी भारत में 3 फरवरी के आसपास शुरू होने की उम्मीद है। जबकि, सभी खरीदारों के लिए सेल 9 फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है।
गैलेक्सी S25 सीरीज के कलर और स्टोरेज की डिटेल (संभावित)
टिप्स्टर ने बताया कि सैमसंग गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25 प्लस 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन्स में उपलब्ध होंगे। इन वेरिएंट के ब्लू ब्लैक, कोरल रेड, मिंट, नेवी या आइसी ब्लू, पिंक गोल्ड और सिल्वर शैडो कलर में आने की उम्मीद है।
जबकि, टॉप-ऑफ-द-लाइन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में आने की उम्मीद है। टिप्स्टर का दावा है कि इसे सात कलर्स में पेश किया जाएगा, जिसमें टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम जेड ग्रीन, टाइटेनियम जेट ब्लैक, टाइटेनियम पिंक गोल्ड, टाइटेनियम सिल्वर ब्लू और टाइटेनियम व्हाइट सिल्वर शामिल हैं।
टिप्स्टर का पोस्ट
अल्ट्रा मॉडल में देखने को मिल सकता है नया डिजाइन
अफवाहों के अनुसार कलरवेज में सैमसंग-एक्सक्लूसिव शेड्स शामिल हैं और कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के सभी मॉडल 12GB रैम को सपोर्ट करते हैं। हाल ही में लीक हुई प्रमोशनल इमेज से पता चलता है कि बेस और प्लस वेरिएंट अपने पिछले मॉडल के समान डिजाइन के साथ आएंगे। हालांकि, अपकमिंग जनरेशन के अल्ट्रा वर्जन को पिछले मॉडल के बॉक्सी डिजाइन के मुकाबले ज्यादा गोल आकार दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।