Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy s25 s25 plus and s25 ultra price in india leak

भारत में इतनी हो सकती है Samsung Galaxy S25 सीरीज की कीमत, देखें अलग-अलग मॉडल के दाम

सैमसंग के दमदार स्मार्टफोन जल्द धूम मचाने आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S25 series स्मार्टफोन्स की। कहा जा रहा है कि सीरीज में तीन मॉडल Galaxy S25, S25+ और S25 Ultra के शामिल होंगे। एक टिप्स्टर इन तीनों फोन की भारतीय कीमत लीक कर दी है। देखें दाम

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on

सैमसंग के दमदार स्मार्टफोन जल्द धूम मचाने आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S25 series स्मार्टफोन्स की। दरअसल, सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 22 जनवरी को होने वाला है और इसी इवेंट में गैलेक्सी S25 सीरीज के लॉन्च होने की उम्मीद है। जैसे-जैसे इवेंट की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इन फोन्स की डिटेल्स भी ऑनलाइन सामने आ रही हैं। अब एक नए लीक ने सैमसंग के नेक्स्ट जनरेशन गैलेक्सी एस-सीरीज फोन्स की भारतीय कीमत का हिंट दिया है। हालांकि, ये लीक कीमतें हैं और वास्तविक कीमत जानने के लिए हमें इनके लॉन्च होने का इंतजार करना चाहिए। लेकिन फिर भी लीक कीमतों से एक आइडिया जरूर मिलता है कि इन्हें खरीदने के लिए कितना बजट रखना पड़ सकता है।

भारत में Samsung Galaxy S25 Series की कीमत (लीक के अनुसार)

एक्स यूजर तरुण वत्स (@tarunvats33) ने रिटेल सोर्स का हवाला देते हुए सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज की भारतीय कीमत लीक की है। आने वाले गैलेक्सी S25 मॉडल की कीमत 12GB+256GB वाले बेस मॉडल के लिए 84,999 रुपये होने का अनुमान है। वहीं, 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये हो सकती है। बता दें कि, पिछले साल आए गैलेक्सी S24 के 8GB+128GB मॉडल की कीमत 74,999 रुपये से शुरू हुई थी।

ये भी पढ़ें:2 रुपये कम दें और 90 दिन मुफ्त में देखें डिज्नी+ हॉटस्टार, फ्री कॉल्स और डेटा भी

दूसरी ओर, सैमसंग गैलेक्सी S25+ के 12GB+256GB मॉडल की कीमत 1,04,999 रुपये से शुरू होगी, जबकि वत्स के अनुसार, यह गैलेक्सी S24+ की 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत से ज्यादा है। वत्स के अनुसार, 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1,14,999 रुपये होगी।

टॉप-एंड सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की कीमत 12GB+256GB मॉडल के लिए 1,34,999 रुपये बताई गई है, जबकि 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1,44,999 रुपये और टॉप-ऑफ-द-लाइन 16GB+1TB मॉडल की कीमत 1,64,999 रुपये हो सकती है। इसकी तुलना में, गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की कीमत बेस 256GB स्टोरेज विकल्प के लिए 1,29,999 रुपये थी।

लीक से हिंट मिलता है कि सैमसंग नई सीरीज के सभी वेरिएंट की कीमत में मामूली वृद्धि कर सकता है। इसका एक कारण यह माना जा रहा है कि सैमसंग अपने नए फोन्स को स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस करेगा, जिससे इसकी कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

सैमसंग 22 जनवरी को अपना गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी वर्तमान में भारत में अपनी नई गैलेक्सी एस सीरीज के स्मार्टफोन के लिए कंपनी की भारत वेबसाइट, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स और ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से आरक्षण स्वीकार कर रही है।

ये भी पढ़ें:अमेजन सेल: ₹12499 में सैमसंग का प्रीमियम टैबलेट, शाओमी और वनप्लस पर भी भारी छूट

तरुण वत्स का ट्वीट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें