Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vodafone idea vi rs 994 plan vs rs 996 plan check which is best in benefits

2 रुपये कम दें और 90 दिन फ्री में देखें Disney+ Hotstar, अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा भी

आज हम आपको Vodafone Idea (Vi) के दो ऐसे प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत में केवल 2 रुपये का अंतर है। 2 रुपये के अंतर में, एक प्लान डिज्नी प्लस हॉटस्टार, तो दूसरा अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है। हम बात कर रहे हैं वीआई के 994 रुपये और 996 रुपये के प्लान के बारे में

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on

Vodafone Idea (Vi) के पास अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड प्लान्स की बड़ी रेंज है। कंपनी अपने कई प्लान्स में वीआई हीरो बेनिफिट्स देती है, जिसमें हाफ डे अनलिमिटेड इंटरनेट और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे बेनिफिट्स शामिल है। वैसे को 1000 रुपये से कम में वीआई के पास कई प्लान्स हैं लेकिन आज हम आपको दो ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत में केवल 2 रुपये का अंतर है। 2 रुपये के अंतर में, एक प्लान डिज्नी प्लस हॉटस्टार, तो दूसरा अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है। गौर करने वाली बात यह है कि 2 रुपये कम देकर आप 84 दिन तक मुफ्त में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का आनंद ले सकते हैं। हम बात कर रहे हैं वीआई के 994 रुपये और 996 रुपये के प्लान के बारे में, चलिए डिटेल में बताते हैं इन दोनों प्लान्स के बारे में...

वीआई का 994 रुपये का प्लान

वीआई का 994 रुपये का प्रीपेड प्लान पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 100 एसएमएस और डेली 2GB डेटा मिलता है। ध्यान रहें कि यह 4G डेटा है। अगर आप डेली डेटा लिमिट समाप्त कर लेते हैं, तो इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। डेली एसएमएस कोटा समाप्त हो जाने के बाद, लोकल के लिए 1 रुपये प्रति एसएमएस और एसडीटी के लिए 1.5 रुपये प्रति एसएमएस चार्ज देना होगा।

प्लान में हाफ डे अनलिमिटेड डेटा (12AM से 12PM तक), डेटा डिलाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं। इतना ही नहीं, इस प्लान के साथ ग्राहकों को पूरे तीन महीने (90 दिन) के लिए Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।

ये भी पढ़ें:1 रुपये ज्यादा देकर 84 दिन मुफ्त में देखें अमेजन प्राइम; फ्री कॉल्स, 5G डेटा भी

वीआई का 996 रुपये का प्लान

वीआई का 996 रुपये का प्रीपेड प्लान भी पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 100 एसएमएस और डेली 2GB डेटा मिलता है। यह 4G डेटा है। अगर आप डेली डेटा लिमिट समाप्त कर लेते हैं, तो इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। डेली एसएमएस कोटा समाप्त हो जाने के बाद, लोकल के लिए 1 रुपये प्रति एसएमएस और एसडीटी के लिए 1.5 रुपये प्रति एसएमएस चार्ज देना होगा।

प्लान में हाफ डे अनलिमिटेड डेटा, डेटा डिलाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं। अंतर बस इतना है कि इस प्लान के साथ ग्राहकों को पूरे तीन महीने (90 दिन) के लिए Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। ग्राहक, 2 डिवाइस (टीवी या मोबाइल) पर प्राइम वीडियो कंटेंट का HD(720p) में आनंद लें सकते हैं। इसमें वन डे फ्री डिलीवरी भी शामिल है।

यहां देखा जा सकता है कि दोनों ही प्लान्स में एक समान वैलिडिटी, डेटा, कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स मिलते हैं। अगर बस इतना है कि 994 रुपये के प्लान में 90 दिनों के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार और 996 रुपये में 90 दिनों के लिए अमेजन प्राइम लाइट का बेनिफिट मिलता है। अगर आप हॉटस्टार का कंटेंट देखना पसंद करते हैं, तो 2 रुपये कम देकर 994 रुपये का प्लान चुन सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें