Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy S25 S25 Plus and S25 Ultra officially launch date announced check features

कन्फर्म! 22 जनवरी को लॉन्च होंगे Samsung Galaxy S25 सीरीज के फ्लैगशिप फोन, प्री-बुक पर 5000 का फायदा

Samsung Galaxy Unpacked 2025: सैमसंग ने पुष्टि की है कि उसका अगला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 22 जनवरी को सैन जोस में होगा। इस इवेंट में कंपनी इस साल की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी एस 25 को लॉन्च करेगी। ग्राहक आज से 1,999 रुपये में फोन प्री-बुक करके 5,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on

Samsung Galaxy Unpacked 2025: सैमसंग का इस साल का सबसे बड़ा इवेंट 22 जनवरी को होने वाला है। सैमसंग ने पुष्टि की है कि उसका अगला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 22 जनवरी को सैन जोस में होगा। इस इवेंट में कंपनी इस साल की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी एस 25 को लॉन्च करेगी। इवेंट को भारत में रात 11:30 बजे YouTube और samsung.com पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।

Samsung Galaxy S25 सीरीज प्री-रिजर्वेशन

सैमसंग ने सैमसंग इंडिया स्टोर के माध्यम से भारत में गैलेक्सी एस25 सीरीज के लिए प्री-रिजर्वेशन भी शुरू कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ग्राहक आज से 1,999 रुपये में फोन प्री-बुक करके 5,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। प्री-बुकिंग 22 जनवरी तक जारी रहेगी। अफवाहें बताती हैं कि सैमसंग 24 जनवरी को गैलेक्सी एस25 सीरीज़ के लिए प्री-ऑर्डर खोलेगा, और फ्लैगशिप डिवाइस 4 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें:15000 रुपये से कम में खरीदें ये 5 टॉप-क्लास 5G फोन्स, सबसे सस्ता ₹12999 का

गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 में क्या लॉन्च हो सकता है

सैमसंग 22 जनवरी को गैलेक्सी एस25, गैलेक्सी एस25+ और गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा को लॉन्च करेगा। इस बीच, नया गैलेक्सी एस25 स्लिम वेरिएंट साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।

उम्मीद है कि सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के सभी वेरिएंट को नए स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर को पावर देगा। उम्मीद की जा रही है कि नए स्मार्टफोन में गोल किनारे होंगे।

फ्लैगशिप डिवाइसों में बढ़िया कैमरा सेटअप और बेहतर चार्जिंग स्पीड के साथ आने की भी उम्मीद है। सैमसंग इन फोन्स में पतले बेज़ेल्स पेश करने की भी उम्मीद है और नए स्मार्टफोन में Apple जैसी मैगसेफ चार्जिंग की सुविधा भी हो सकती है, लीक में Qi2 वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट का संकेत दिया गया है।

Samsung Galaxy S25 Ultra की भारतीय कीमत (संभावित)

हालांकि आधिकारिक कीमत की घोषणा होना बाकी है, लेकिन रिपोर्टों से पता चलता है कि अपकमिंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा- सीरीज का प्रीमियम डिवाइस गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा से अधिक महंगा हो सकता है, जिसे भारत में 1,29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। Galaxy S25 में शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर शामिल होने के कारण कीमत में वृद्धि होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:₹5100 धड़ाम हुई 12GB रैम, 64MP कैमरा फोन की कीमत, OnePlus 13 के लॉन्च से पहले छूट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें