Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy OnePlus 12 at 5100 rupees discount before Oneplus 13 launch get 16GB RAM 64MP camera 5400mAh Battery

₹5100 धड़ाम हुई 12GB रैम, 64MP कैमरा, AI फीचर फोन की कीमत, OnePlus 13 के लॉन्च से पहले गजब छूट

OnePlus 12 Discount: फ्लिपकार्ट पर यह फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 को बिना किसी शर्त के लॉन्च प्राइस से 5,100 रुपये सस्ता मिल रहा है। जो लोग वनप्लस 12 को कम कीमत पर खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए इस फोन को खरीदने का अच्छा मौका है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on

OnePlus 12 Discount: कल 7 जनवरी को वनप्लस का फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 लॉन्च करने वाला है। लेकिन इससे पहले आए वनप्लस 12 फोन भारी डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर यह फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 को बिना किसी शर्त के लॉन्च प्राइस से 5,100 रुपये सस्ता मिल रहा है। जो लोग वनप्लस 12 को कम कीमत पर खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए इस फोन को खरीदने का अच्छा मौका है। चलिए डिटेल में आपको बताते हैं वनप्लस 12 फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में।

OnePlus 12 पर सबसे बड़ा डिस्काउंट

OnePlus 12 स्मार्टफोन के 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को फ्लिपकार्ट पर 59,899 रुपये में बेचा जा रहा है। यह फोन 64,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। यानी की आप बिना किसी शर्त के 5,100 रुपये के डिस्काउंट पर फोन को खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिये 5% का कैशबैक मिल जाएगा। नो-कास्ट ईएमआई का भी ऑप्शन दिया गया है। अभी फोन पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:कल रात 9 बजे भारत में दस्तक देंगे OnePlus 13 और OnePlus 13R, जानें फीचर्स-कीमत

OnePlus 12 5G में मिलते हैं ये खास फीचर्स

OnePlus 12 5G में ग्राहकों को 6.82 इंच डिस्प्ले मिलता है। फोन में एलटीपीओ+ पैनल, 120Hz का रिफ्रेश रेट, 4500निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है। स्क्रीन की सुरक्षा की बात करें तो फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 लगा है। पावर बैकअप की बात करें तो वनप्लस 12 में 5400mAh की बैटरी है। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग और 50W का वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट शामिल है।

OnePlus 12 5G में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर पावरफुल प्रोसेसर है। कैमरा की बात करें तो वनप्लस 12 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस लगाया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन एंड्रायड 14 आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है।

ये भी पढ़ें:10,000 रुपये से कम में खरीदें ये 5 धाकड़ 5G फोन्स, सबसे सस्ता ₹7999 का

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें