Galaxy S25 FE में मिलेगा स्लिम डिजाइन, इस प्रोसेसर के साथ आएगा Samsung फोन
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग अपना अगला फैन एडिशन स्मार्टफोन Exynos के बजाय MediaTek प्रोसेसर के साथ उतार सकता है। इस फोन में स्लिम डिजाइन देखने को मिल सकता है।
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung हर साल अपने फ्लैगशिप लाइनअप वाले फीचर्स अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर पेश करने के लिए फैन एडिशन (FE) मॉडल लॉन्च करता है। अब सामने आया है कि ब्रैंड ना सिर्फ अगले Samsung Galaxy S25 FE मॉडल को बेहतर प्रोसेसर देगा, बल्कि इस फोन में स्लिम फॉर्म फैक्टर वाला डिजाइन भी देखने को मिल सकता है।
बीते कुछ वक्त से लीक्स में सामने आया था कि सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप मॉडल्स Galaxy S25 और Galaxy S25+ में MediaTek प्रोसेसर दे सकता है। हालांकि, अब नए लीक से पता चला है कि यह प्रोसेसर केवल फैन एडिशन (FE) मॉडल का हिस्सा बनाया जाएगा। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर Jukanlosreve नाम के टिप्सटर ने नई जानकारी दी है।
FE मॉडल में मिलेगा MediaTek प्रोसेसर
टिप्सटर ने दावा किया है कि Galaxy S25 और Galaxy S25+ दोनों में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Gen 4 या फिर Snapdragon X Elite प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, नए लाइनअप के फैन एडिशन मॉडल Samsung Galaxy S25 FE में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर मिलना संभव है। यानी कि नए FE मॉडल को परफॉर्मेंस के मामले में बड़ा अपग्रेड मिलेगा।
स्लिम फॉर्म फैक्टर के साथ आएगा नया फोन
नई रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग ने बड़ी लेकिन पतली बैटरी से जुड़े इनोवेशन के साथ डिजाइन एलिमेंट्स से जुड़े कुछ बदलाव करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि Galaxy S25 FE का डिजाइन मौजूदा मॉडल्स के मुकाबले पतला होगा और इसे 'स्लिम' मॉडल के तौर पर मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा।
उदाहरण के लिए, Galaxy S24 FE की मोटाई 8mm है और वजन 213 ग्राम है। इस फोन में 4700mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं नए मॉडल में सैमसंग इतनी ही या फिर इससे ज्यादा बैटरी क्षमता मोटाई घटाते हुए दे सकता है। इस फोन में भी 6.7 इंच का ही डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।