Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy S24 price slashed in republic day sale get 24210 rupees discount 120Hz display 50MP camera buy Rs 50789

सीधे 24,210 रुपए सस्ता हुआ Samsung का 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरे वाला AI फोन

Samsung Galaxy AI Phone at Big Discount: हाई-एंड Samsung स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो रिपब्लिक डे सेल आपका दिन बना देगी। Galaxy S24 फोन अमेजन पर 24,210 रुपए के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। तो वहीं फ्लिपकार्ट पर यह 18,025 रुपये की छूट पर बेचा जा रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on

Samsung Galaxy AI Phone at Big Discount: अगर आप एक हाई-एंड Samsung स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो रिपब्लिक डे सेल आपका दिन बना देगी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों पर ही अपने ग्राहकों को साल की पहली सेल में धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप एक फ्लैगशिप फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो Samsung Galaxy S24 5G आपकी पसंद बन सकता है। Samsung का यह फोन अमेजन पर 24,210 रुपए के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। तो वहीं फ्लिपकार्ट पर यह 18,025 रुपये की छूट पर बेचा जा रहा है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं Samsung Galaxy S24 5G पर मिलने वाली डील के बारे में:

Samsung Galaxy S24 5G पर बम्पर छूट

सबसे पहले बता दें कि Galaxy S24 5G को 74,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी यह फोन अमेजन पर 24,210 रुपए की छूट के बाद 50,789 रुपये में और फ्लिपकार्ट पर 18,025 रुपये के डिस्काउंट के बाद 56,974 रुपये के खरीदने के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:Sony का धमाका: लॉन्च प्राइस से 19000 तक सस्ते मिल रहे 55 और 43 इंच Smart TV

इसके साथ ही सैमसंग के इस फोन पर बैंक और एक्सचेंज छूट भी मिल रही है जिससे फोन को और सस्ते में खरीद सकते हैं। दोनों ही साइट पर आपको बैंक छूट में 1000 रुपये का ऑफ मिल जाएगा। साथ ही अमेजन से पुराने फोन को एक्सचेंज कर Galaxy S24 5G को खरीदने पर आपको 20 हजार तक की एक्सचेंज छूट मिल जाएगी। लेकिन यह छूट आपके पुराने फोन पर निर्भर करती है।

Samsung Galaxy S24 5G में मिलेंगे ये खास फीचर्स

जो कोई भी नया फोन खरीदना चाहता है, उसके लिए गैलेक्सी एस24 सीरीज के स्मार्टफोन खरीदने का यह एक अच्छा समय है। गैलेक्सी S24 एक AI इनेबल हैंडसेट है और इसमें 6.2-इंच FHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन 2,600 nit अधिकतम ब्राइटनेस के साथ आता जिससे धूप में आपको फोन की स्क्रीन आराम से दिख सके।

इसका गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 स्क्रीन की मजबूती सुनिश्चित करता है। सैमसंग Galaxy S24 5G फोन Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 25W वायर्ड और 15W वायरलेस सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी भी है।

ये भी पढ़ें:धड़ाम हुई Redmi के 108MP कैमरे वाले 5G फोन की कीमत, यहां मिल रहा ₹2000 सस्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें