पूरे 12 हजार रुपये सस्ता हो गया Samsung Galaxy S24, फ्लैगशिप फोन पर बड़ी छूट
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग की ओर से इसके फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 पर बड़ी छूट का फायदा दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट सीमित समय के लिए 15 अगस्त तक छूट पर खरीदा जा सकता है।
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग का स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा नाम है और इसके प्रीमियम डिवाइसेज बेहतरीन परफॉर्मेंस और कैमरा ऑफर करते हैं। कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 को इन दिनों बड़ा डिस्काउंट दिया गया है और इसे 12,000 रुपये की सीधी छूट पर लिस्ट किया गया है। यह मौका सैमसंग के इंडिपेंडेंस डे ऑफर के तहत लिमिटेड टाइम के लिए दिया जा रहा है।
भारतीय मार्केट में Galaxy S24 को 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था और बाद में इसे प्राइस कट भी मिला और फोन 74,999 रुपये में मिल रहा था। वहीं, अब सेल के दौरान इस कीमत में सीधे 12 हजार रुपये की कटौती की गई है। इस तरह सैमसंग फ्लैगशिप फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट केवल 62,999 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा फोन पर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प मिल रहा है।
सैमसंग वेबसाइट पर मिल रही है छूट
केवल 62,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लैगशिप फोन खरीदने का मौका सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल रहा है। इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में अतिरिक्त छूट मिल सकती है और कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ग्राहक 256GB वेरियंट को 67,999 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरियंट को 77,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हैं। ऑफर्स का फायदा केवल 15 अगस्त तक मिलने वाला है।
ऐसे हैं Galaxy S24 के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग फ्लैगशिप फोन में 6.2 इंच का फुल HD+ डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और इसमें विजन बूस्टर सपोर्ट मिल जाता है। भारत में यह फोन Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑफर करता है। बैक पैनल पर 50MP मेन, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा और सामने 12MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
Galaxy S24 में IP68 रेटेड डिजाइन मिलता है और 4000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। इस फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।